Bikaner News: गैंगस्टर रोहित गोदारा लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। फोन कर व्यापारियों और बड़े लोगों से फिरौती मांगना हो या लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन कर धमकी देना यह सब अब आम बात हो चुकी है। ताजा मामला बीकानेर से जुड़ा है। गैंगस्टर गोदारा ने बीकानेर के बड़े ज्वेलर से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इतना ही नहीं रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद ज्वेलर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस काॅल की जांच करने में जुटी है।
शोरूम में फोन कर लिए ज्वेलर के वाॅट्सऐप नंबर
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि ज्वेलर ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनके शो रूम पर मंगलवार दोपहर को एक फोन आया। फोन पर बदमाश ने स्वंय को शोरूम मालिक का पहचान वाला बताते हुए ज्वेलर के वाॅट्सऐप नंबर मांगें। कर्मचारी के नंबर देने के कुछ देर बार ज्वेलर के पास फोन आया। फोन पर सामने वाले खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए पांच करोड़ की डिमांड रखी। इस पर ज्वेलर ने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है, बल्कि बैंक का 20 करोड़ का कर्ज है।
गोली मार दूं कर्ज नहीं चुकाना पड़ेगा
इस पर गैंगस्टर ने कहा कि बुधवार शाम तक अगर उसे सही जवाब नहीं मिला तो वह गोली मार देगा। इससे बैंक का कर्ज भी नहीं चुकाना पड़ेगा। एसपी ने बताया कि मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है। वैसे उसके अधिकांश साथी पुलिस की निगरानी में है।
कौन है रोहित गोदारा
रोहित गोदारा बीकानेर के लुणकरणसर का रहने वाला है। फिलहाल वह लाॅरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। राजू ठेहट हत्याकांड मामले में उसका नाम सामने आया था। इससे पहले उसने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस जारी कर रखा है। इसके अलावा उस पर 1 लाख का इनाम भी घोषित है। पुलिस के अनुसार फिलहाल वह विदेश में बैठकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा हैं।