Bikaner: राजस्थान पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर पर एक्शन लेते हुए घर को धराशायी कर दिया। सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे दानाराम का घर तोड़ दिया। पुलिस ने दानाराम पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। इस दौरान चार थानों की पुलिस भी तैनात रही।
तहसीलदार ने मकान को बताया था अवैध
सोमवार को प्रशासन ने लूणकरणसर के वार्ड नं. 2 में बने दानाराम के घर पर बुलडोजर चला दिया। सुबह 8 बजे यह कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने दानाराम के पिता जगदीश को सामान बाहर निकालने का समय दिया। इसके बाद जेसीबी ने पहले बाहर की दीवारों और उसके बाद घर के अंदर बने कमरों को तोड़ दिया गया। बता दें कि तहसीलदार ने मकान को अवैध बताया था। इसके बाद प्रशास ने पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा कालू, जामसर और महाजन थाने की पुलिस भी तैनात रही।
गैंगस्टर दीपक के घर चली थी जेसीबी
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने मलबे की निगरानी के लिए बीट काॅन्स्टेबल और लूणकरणसर पुलिस को तैनात किया है। सरकार के आदेश के बाद ही मलबे को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बीकानेर शहर में दीपक अरोड़ा के घर पर भी जेसीबी चलाई थी। हालांकि दीपक ने यह दावा किया था कि उसके पास यूआईटी का पट्टा है और उसका घर अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं आता है।
5 गैंगस्टरों पर कार्रवाई का प्लान तैयार
सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में सीएम ने पुलिस के लिए चुनौती बने गैंगस्टरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को बीकानेर में यह कार्रवाई की। माना जा रहा है कि प्रदेश के कुल 5 गैंगस्टरों पर कार्रवाई के लिए प्लान बन चुका है। आने वाले दिनों में उनके घरों पर भी जेसीबी चलाई जा सकती है।