Bikaner: बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि इनमें से अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य अभियुक्त दिनेश विश्नोई अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार को कार चालक राकेश को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह वहीं कार चालक है जिस कार में मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंचा था।
मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी 7 टीमें
पुलिस ने इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें ओमप्रकाश, जस्सू, कपिल, भागीरथ है। दलित युवती के साथ जिस घर में दुष्कर्म हुआ था वह जस्सू नाई ने किराए पर ले रखा था। हालांकि पुलिस इस मामले में मुख्य अभियुक्त दिनेश विश्नेाई को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने 7 बड़ी टीमें बनाई है, जो दिनेश विश्नोई को ढूंढ रही है। बीकानेर पुलिस उसे प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तलाश रही है।
19 जून को हुई थी दर्दनाक वारदात
बता दें कि बीकानेर के खाजूवाला में 19 जून मंगलवार दोपहर मकान से एक युवती का शव बरामद हुआ था। परिवार का आरोप है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। युवती के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार खाजूवाला थाने में तैनात दो काॅन्स्टेबल पर आरोप लगे हैं।
काॅन्स्टेबल मनोज और भागीरथ ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। लड़की के पिता के अनुसार युवती रोज सुबह कोचिंग जाती थी। मंगलवार को भी वह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया।