---विज्ञापन---

राजस्थान
live

थप्पड़ मारने वाले भीलवाड़ा के SDM पर एक्शन, सरकार ने किया निलंबित

राजस्थान के भीलवाड़ा में CNG पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले SDM छोटू लाल शर्मा को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. वीडियो में SDM को पंप कर्मचारियों से बहस और हाथापाई करते देखा गया. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद कर्मचारी ने भी पलटवार किया. इसी बीच SDM की कथित पत्नी दीपिका व्यास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 23, 2025 23:44
Chotu lal Sharma
SDM छोटू लाल शर्मा

राजस्थान के भीलवाड़ा में CNG पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले अधिकारी को सरकार ने निलंबित कर दिया है. सरकार ने प्रशसनिक कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर SDM छोटू लाल शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह CNG पंप के कर्मचारियों से उलझते दखाई दे रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बहस के बाद SDM ने थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद कर्मचारी ने पलटवार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद घटना के बाद SDM की कार में मौजूद एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने खुद को SDM की पत्नी बताया था.

---विज्ञापन---

हालांकि जानकारी यह भी सामने आ रही है कि छोटू लाल शर्मा अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ चुके हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. वहीं उनके व्यवहार के कारण शासन की छवि धूमिल हुई थी. इसके बाद अब सरकार नेएक्शन लिया है और SDM छोटू लाल शर्मा का निलंबन जारी कर दिया है.

दीपिका व्यास नाम की महिला का कहना है कि वो एसडीएम की पत्नी है, उन्होंने ये बात थाने में लिखकर भी दी है. लेकिन कहानी यहीं और दिलचस्प हो जाती है क्योंकि जानकारी के मुताबिक, एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी पहली पत्नी और दो बेटियों को छोड़ चुके हैं और बिना तलाक के दूसरी शादी कर ली है.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में SDM थप्पड़ कांड में बड़ा अपडेट, पत्नी की शिकायत के बाद सामने आई नई कहानी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता हा कि बहस के बाद SDM ने पहले हाथापाई की थी और फिर बाद में एक अन्य कर्मचारी ने बीच बचाव किया. इसके बाद कर्मचारी ने SDM पर हमला कर दिया था. मामले में पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

First published on: Oct 23, 2025 11:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.