---विज्ञापन---

राजस्थान

RAID डालने गई पुलिस पर स्मगलर्स ने छोड़े कुत्ते, माल लेकर भागे; एक को मारनी पड़ी गोली

Bharatpur police raid: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस एक ड्रग्स तस्कर को अरेस्ट करने गई थी। लेकिन तस्कर और परिजनों ने बचने के लिए पुलिस के ऊपर कुत्ते छोड़ दिए। चार कुत्तों ने कई पुलिसवालों को काट लिया। जिसके बाद पुलिस ने एक कुत्ते को गोली मार दी। इसके बाद तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Oct 20, 2023 13:53
Rajasthan News, Bharatpur News
राजस्थान पुलिस पर स्मगलर्स ने छोड़े कुत्ते। फोटो क्रेडिट-एएनआई

Bharatpur police raid: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने नशा तस्करी की सूचना पर एक आरोपी के घर रेड की। लेकिन इस दौरान बचने के लिए तस्कर और उसके परिजनों ने पुलिस पर कुत्ते छोड़ दिए। पुलिस पर 4 कुत्ते टूट पड़े, जिसके बाद कर्मचारियों को काफी दूर तक दौड़ा लिया। इस दौरान तस्कर और उसके परिवार के लोग काफी नशीला पदार्थ मौके से लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें-‘प्रेम कहानी का दुखद अंत’…शादी के दिन दुल्हन ने की आत्महत्या, चचेरे भाई से था अफेयर; प्रेमी शमशान घाट में लटकता मिला

---विज्ञापन---

कुत्तों ने कई पुलिसवालों को काट लिया। पुलिस को जान बचाने के लिए एक कुत्ते को शूट करना पड़ा। मामला अटलबंद थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर बबली नाम का तस्कर एक्टिव है। पुलिस ने आरोपी को रात के समय दबोच लिया था। जिससे काफी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी। जो भगोड़ा चल रहा था।

चार खूंखार कुत्तों ने पुलिस को नचाया

पुलिस को उसके कई गुर्गों, परिजनों और ठिकानों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस माल बरामद करने के लिए उसके ठिकाने पर गई थी। लेकिन पुलिस को देख घरवालों ने खूंखार कुत्तों को छोड़ दिया। कुत्तों ने कई पुलिसवालों को काट लिया। बचाव करने के लिए पुलिस टीम को एक कुत्ते को गोली मारनी पड़ी। इसके बाद पुलिस की टीमें रात को बड़ी तादाद में इस जगह पहुंच गई। जिसके बाद जेसीबी को बुलाया गया।

---विज्ञापन---

पुलिस को आरोपियों के साथियों की तलाश

पुलिस ने ठिकाने पर कार्रवाई करके उसे सीज कर दिया है। कई कारों को भी कब्जे में लिया गया है। जो लोग मौके से फरार हुए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। नशा तस्करी के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है कि आरोपी के किन-किन लोगों से लिंक थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कुछ ही दिन बाद विधानसभा इलेक्शन होने हैं। जिसको देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट है। चुनाव के साथ ही तस्करी की वारदात बढ़ रही हैं। पुलिस के अनुसार कई नशा तस्करों को प्वाइंट किया गया है। जिसके बाद उनके ठिकानों पर लगातार रेड की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 20, 2023 01:53 PM
संबंधित खबरें