---विज्ञापन---

Barmer: धीरा की मझधार में फंसा सिंकदर का ऊंट, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बाड़मेर से थानाराम माली की रिपोर्टः सरहदी जिले के सिवाना उपखण्ड में गांव से निकलने वाली बरसाती नदी में राज्य पशु ऊंट के फंसने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सिवाना के धीरा गांव निवासी सिकंदर खान अपने ऊंट को लेकर खेत में चराने गया था आते वक्त ऊंट नदी में बने मिट्टी के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 19, 2023 12:32
Share :
Barmer News

बाड़मेर से थानाराम माली की रिपोर्टः सरहदी जिले के सिवाना उपखण्ड में गांव से निकलने वाली बरसाती नदी में राज्य पशु ऊंट के फंसने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सिवाना के धीरा गांव निवासी सिकंदर खान अपने ऊंट को लेकर खेत में चराने गया था आते वक्त ऊंट नदी में बने मिट्टी के एक गड्ढे में फस गया।

प्रशासन ने नहीं की कोई मदद

धीरा के ग्रामीणों द्वारा ऊंट को बाहर निकालने की कोशिश की गई। लेकिन अभी तक ऊंट को बाहर नहीं निकाल पाए। दूसरी ओर बिपरजाॅय तूफान के चलते बारिश के बाद नदी में पानी की आवक शुरू हो गई। अब भी ऊंट के वही फंसा होना बताया जा रहा हैं। ऐसे में सिवाना उपखण्ड प्रशासन द्वारा राज्य पशु ऊंट को बाहर निकालने को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया गया है। लेकिन मझधार में फंसे ऊंट को लेकर सिकंदर को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही हैं।

---विज्ञापन---

बिपरजाॅय की चपेट में आया धीरा का ऊंट

मारवाड़ में एक कहावत भी है कि सिकंदर का ऊंट फंसा धीरा की मजधार में जो अब चरितार्थ होता देखने को मिल रहा है। मामला खेत मे अपने ऊंट को चरा कर घर लौट रहे धीरा निवासी सिकन्दर का ऊंट गांव की नदी में फंस गया। अरब सागर से उठे बिपरजाॅय तूफान ने जिले के कई क्षेत्रों में तबाही मचाई। लेकिन उसने सिकन्दर के ऊंट को भी नही छोड़ा। उसे भी अपने आगोश में ले लिया। बिपरजाॅय के बाद तेज तूफानी बारिश के पानी के बहाव में ऊंट खड़ा रहा और अब प्रशासन और रेस्क्यू की टीम का इंतजार कर रहा है। ऐसे में ऊंट और मालिक सिकन्दर दोनो कई घंटो से परेशान है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 19, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें