Who is Babulal Kharadi in Hindi : राजस्थान में भाजपा की नवगठित सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। इसमें 12 नेताओं को कैबिनेट में जगह दी गई है। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम बाबूलाल खराड़ी का है जो झाड़ोल से विधायक हैं।
Kirodi Lal Meena, Gajendra Singh Khinvsar, Rajyavardhan Singh Rathore, Babulal Kharadi, Madan Dilawar sworn in as Rajasthan ministers
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023
भाजपा ने बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट में मंत्री का पद देकर आदिवासी समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। बता दें कि पिछली बार राजस्थान विधानसभा के सबसे अच्छे विधायक चुने गए बाबूलाल खराड़ी अभी भी कच्चे मकान में ही रहते हैं।
तीन साल पहले उड़ी थी मौत की अफवाह
करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया पर बाबूलाल खराड़ी की मौत की अफवाह फैल गई थी। उनके समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक देना शुरू कर दिया था और परिजन भी परेशान हो गए थे। बाद में उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने जिंदा होने का सबूत दिया था।
चौथी बार झाड़ोल से विधायक बने खराड़ी
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में खराड़ी ने 6488 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। खराड़ी के खाते में 76,537 वोट आए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी हीरालाल डरांगी को 70,049 वोट मिले थे। इस बार वह चौथी बार विधायक बने हैं।
राजस्थान राज्य के सभी मंत्रीगणों को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
हमें आशा है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश विकसित राजस्थान की ओर आगे बढेगा।
12 कैबिनेट मंत्री1.किरोड़ी लाल मीना,
2.गजेंद्र सिंह खींवसर,
3.राज्यवर्धन राठौड,
4 .बाबूलाल खराडी,
5.मदन दिलावर,… pic.twitter.com/3pWCtBvBUb— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) December 30, 2023
इस बार 115 सीटों पर जीती थी भाजपा
बता दें कि इस साल राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 115 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं। भाजपा ने इस बार भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है और प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री पद दिया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में किस-किस नेता को दिया गया मंत्री का पद
ये भी पढ़ें: कौन हैं राजस्थान के कार्यवाहक DGP उत्कल रंजन साहू
ये भी पढ़ें: सचिन पायलट राजस्थान से दूर हो गए या बढ़ गया कद