Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और जोधपुर के पूर्व मेयर रामेश्वर दधीच ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया। दधीच की गिनती ऐसे नेताओं में होती है जो पिछले चार दशकों से गहलोत के साथ थे। बीते दिनों रामेश्वर दधीच की नाराजगी टिकट न मिलने पर खुलकर सामने आई थी। तभी से माना जा रहा था कि वे पाला बदल सकते हैं।
रामेश्वर दधीच के अलावा दौसा के पूर्व जिला प्रमुख कांग्रेस नेता विनोद शर्मा भी जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के सह प्रभारी विजया रहाटकर, आरएस सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व आरएस सांसद नारायण पंचारिया की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On joining BJP, former Congress Leader Rameshwar Dadhich says, "The reason (for joining BJP) is PM Modi's desire to take India at the top in the world and the to stop the scams like the paper leak scam in Rajasthan. I decided to join the BJP to build a… pic.twitter.com/ookIAWvVV8
— ANI (@ANI) November 9, 2023
---विज्ञापन---
मैं मोदी के मजबूत फैसलों से प्रभावित: दधीच
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता रामेश्वर दधीच ने कहा कि मैं पीएम मोदी से काफी प्रभावित हूं। वे भारत को दुनिया की शीर्ष तीन इकोनॉमी वाली श्रेणी में लाना चाहते हैं। साथ ही वे राजस्थान में पेपर लीक जैसे घोटालों को रोकना चाहते हैं। इसलिए मैंने राजस्थान में बेहतर माहौल बनाने के लिए भाजपा जॉइन की है।
दधीच ने कहा कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत फैसले लेने की क्षमता से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा इतने लंबे समय से लटका हुआ था, लेकिन मोदी ने फैसला लिया और इसे संभव बनाया। पीएम मोदी समाज के सभी वर्गों के कल्याण और गरीबों और हाशिए पर मौजूद लोगों के उत्थान के लिए समर्पित हैं।
सामने आया था दधीच का लेटर
रामेश्वर दधीच कांग्रेस से टिकट पाना चाहते थे। लेकिन नहीं मिला तो वे बागी बन गए। उनका एक लेटर भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया था।
कांग्रेस पर विनोद शर्मा ने साधा निशाना
विनोद शर्मा ने कहा कि मोदी देश के सर्वांगीण विकास की सोचते हैं। मैं उनकी विचारधारा से प्रभावित हूं। कांग्रेस ओबीसी समुदाय की बात करती है लेकिन उन्हें सशक्त बनाने के लिए कोई काम नहीं किया है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Congress leader Rameshwar Dadhich joining BJP, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat says, "Senior Congress leader working with Congress since the 80s from Jodhpur and another senior Congress leader from Dausa, Rameshwar Dadhich and Vinod Sharma,… pic.twitter.com/PRFodY9cqH
— ANI (@ANI) November 9, 2023
शेखावत बोले- और मजबूत हुई भाजपा
गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को देखते हुए कोई भी कह सकता है कि कांग्रेस सरकार का समय खत्म हो गया है। आज जो लोग भाजपा में शामिल हुए हैं उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। इन सभी नेताओं के आने से भाजपा की ताकत बढ़ गई है।
2023 राजस्थान विधान सभा चुनाव 25 नवंबर को होने वाला है और जिसकी गिनती 3 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election:कांग्रेस ने राजस्थान की संस्कृति को बर्बाद कर दिया, PM मोदी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना