Alwar News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह गुरुवार को अलवर के दौरे पर रहे। इस दौरान अलवर के हरसौली को तहसील व खैरथल को जिला बनाने पर हरसौली के सन्तदास जी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
मंत्री जूली ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा नए जिले बनाने की घोषणा कर प्रदेशवासियों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इन नए जिलों से प्रदेश के विकास को ओर भी गति मिलेगी तथा आमजन को भी सुविधा होगी।
आमजन ने कस्बे में नगरपालिका, महिला महाविद्यालय, पचास बेड का अस्पताल बनवाने की मांग की जिसको बनवाने हेतु अतिथियों ने इन मांगों को राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
विधायक ने सीएम का जताया आभार
किशनगढबास विधायक दीपचंद खैरिया ने खैरथल को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण व हर क्षेत्र के विकास हेतु सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खैरथल जिला बनने से क्षेत्र के विकास में गति आने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिलर, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान का ग्रामीणों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।