---विज्ञापन---

Ajmer News: रिश्वत मामले में निलंबित ASP दिव्या मित्तल को मिली जमानत, कोर्ट ने जांच अधिकारी को लगाई फटकार

Ajmer News: 2 करोड़ की रिश्वत मामले में जेल में बंद एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को बुधवार को जमानत मिल गई। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने सोमवार को दिव्या मित्तल को जमानत दी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने जांच अधिकारी को फटकार भी लगाई। जज ने कहा कि आरोपी के सारे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 13, 2023 12:07
Share :
Ajmer News, ASP Divya Mittal get bail in Bibery Case

Ajmer News: 2 करोड़ की रिश्वत मामले में जेल में बंद एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को बुधवार को जमानत मिल गई। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने सोमवार को दिव्या मित्तल को जमानत दी थी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने जांच अधिकारी को फटकार भी लगाई। जज ने कहा कि आरोपी के सारे अपराध जमानती हैं। 59(3) की पालना अभी तक नहीं की गई, न ही कोई लिखित परिवार पेश हुआ। जज ने मौखिक फटकार लगाते हुए कहा कि इस मामले के संबंध में आज तक आपने कोई लिखित परिवाद पेश नहीं किया।

और पढ़िए – Ajmer News: अजमेर कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- ‘देश किस दिशा में जा रहा किसी को नहीं पता’

ये था मामला

2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को दिव्या मित्तल को पकड़ा था। मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। दिव्या ने तस्करी के मामले में हरिद्वार की फार्मा कंपनी के मालिक काे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार के माध्यम से यह घूस मांगी थी।

इसके बाद दिव्या को जेल हो गई थी। 31 मार्च को दिव्या को घूसखोरी के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद जोधपुर एसओजी ने एक अन्य मामले में दिव्या को जेल के बाहर अरेस्ट कर लिया।

और पढ़िए – Ajmer News: पुष्कर विधायक शंकर रावत के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

रिसोर्ट पर यूआइटी ने चलाया था बुलडोजर

मामले में करीब एक महीने पहले दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित आलीशान रिसोर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर चला था। यूआईटी के अधिकारियों ने बताया कि दिव्या मित्तल ने शहर से करीब 25 किमी दूर चिकलवास गांव में फार्म हाउस के लिए जमीन ली थीए लेकिन यहां रिसोर्ट बनाकर कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था।

ऐसे में यूआईटी ने पहले तो नोटिस देकर जवाब मांगाए लेकिन जवाब नहीं मिला तो यूआईटी टीम कार्रवाई करने पहुंच गई।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 13, 2023 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें