---विज्ञापन---

Ajmer News: पुष्कर विधायक शंकर रावत के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Ajmer News: पुष्कर से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत और उनके बेटे बलवीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। कुछ दिनों पहले पाली के सेंदड़ा में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए लगाए गए टीनशेड, झूले, रोप वे और अन्य सामान को जेसीबी से तोड़कर तहस-नहस कर दिया गया था। वहां तैनात दो सुरक्षाकर्मियों से साथ भी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 10, 2023 19:53
Share :
Fir File Against Shankar Singh Rawat
Fir File Against Shankar Singh Rawat

Ajmer News: पुष्कर से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत और उनके बेटे बलवीर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। कुछ दिनों पहले पाली के सेंदड़ा में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए लगाए गए टीनशेड, झूले, रोप वे और अन्य सामान को जेसीबी से तोड़कर तहस-नहस कर दिया गया था। वहां तैनात दो सुरक्षाकर्मियों से साथ भी जमकर मारपीट की गई। आरोपियों में विधायक का नाम होने के कारण इस प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी गई।

जेसीबी चलाकर तोड़ दिया सेटअप

ब्यावर निवासी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि पाली के सेंदड़ा इलाके में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बने सेटअप को विधायक और उसके पुत्र के साथ आए 100 से ज्यादा लोगों ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी बुरी तरीके से पिटा गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---विज्ञापन---

विधायक ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्यावर विधायक ने आरोपों को निराधार बताया है। रावत ने कहा कि कुछ लोगों ने एडवेंचर एक्टिविटी को लेकर एतराज जताया था। वे मामले की समझाइस करने गए थे। मारपीट और टेंट तोड़े जाने के आरोप निराधार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी सच्चाई होगी, सबके सामने आ जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 10, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें