---विज्ञापन---

राजस्थान

अजमेर के होटल में आग लगने से 4 की गई जान, कई झुलसे, जानें कैसे हुआ हादसा

राजस्थान के अजमेर में डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जानिए पूरी घटना का विवरण।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Hema Sharma Updated: May 1, 2025 11:40
Hotel fire Ajmer
Hotel fire Ajmer

Ajmer Hotel Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग की घटना के बाद अब राजस्थान के अजमेर से आग लगने की खबर आई है। दरअसल अजमेर के डिग्गी बाजार के नाज होटल में आग लग गई जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। ये हादसा आज सुबह यानी गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लग गए। घायलों को जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। आइए कैसे लगी आग…

राजस्थान के अजमेर में लगी आग

राजस्थान के डिग्गी बाजार के नाज होटल में एक मई की सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में  4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम आज इतने रुपये गिरे, जानें दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट क्या?

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग तेजी से फैलती जा रही थी, हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। जहां होटल है वहां पर गली इतनी संकरी है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का उसमें जाना भी मुश्किल था।  ऐसे में आग पर काबू में पाने के लिए कई दमकल वाहन मौके पर मौजूद थे और कड़ी मेहनत के बाद ही आग को बुझाया जा सका।

---विज्ञापन---

लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

आग की लपटों को देख होटल में ठहरे लोग डर गए और सभी में भगदड़ मच गई। कई लोग तो अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान दमकल और पुलिसकर्मियों में से कुछ की तबीयत भी बिगड़ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

Reported By

kj.srivatsan

First published on: May 01, 2025 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें