Ajmer Hotel Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग की घटना के बाद अब राजस्थान के अजमेर से आग लगने की खबर आई है। दरअसल अजमेर के डिग्गी बाजार के नाज होटल में आग लग गई जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। ये हादसा आज सुबह यानी गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लग गए। घायलों को जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। आइए कैसे लगी आग…
राजस्थान के अजमेर में लगी आग
राजस्थान के डिग्गी बाजार के नाज होटल में एक मई की सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम आज इतने रुपये गिरे, जानें दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट क्या?
कैसे लगी आग?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग तेजी से फैलती जा रही थी, हर तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। जहां होटल है वहां पर गली इतनी संकरी है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का उसमें जाना भी मुश्किल था। ऐसे में आग पर काबू में पाने के लिए कई दमकल वाहन मौके पर मौजूद थे और कड़ी मेहनत के बाद ही आग को बुझाया जा सका।
लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
आग की लपटों को देख होटल में ठहरे लोग डर गए और सभी में भगदड़ मच गई। कई लोग तो अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान दमकल और पुलिसकर्मियों में से कुछ की तबीयत भी बिगड़ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने