Jaipur News: राजस्थान में सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा फिलहाल समाप्त हो चुकी है। पायलट ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है उन्होंने कहा है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इन सबके बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर उन पर निशाना साधा है। चौधरी ने कहा कि जिसको जो मर्जी है, वह करने दिया जाए। पिछले दिनों भी उन्होंने बहुत कुछ किया है।
गहलोत देश के सबसे काबिल सीएम
अधीर रंजन ने आगे कहा कि एक बात दावे से कह सकता हूं कि हिंदूस्तान में अगर काबिल चीफ मिनिस्टर की सूची बनाई जाए तो उसमें जरूर पहले पंक्ति में हमारे सीएम गहलोत रहेंगे। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की चुनौती से निपटना जानती है।
#WATCH जिसकी जो मर्जी है वे करे, पिछले दिनों भी उन्होंने(सचिन पायलट) बहुत कुछ किया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि भारत में अगर काबिल मुख्यमंत्रियों की कोई सूची बनाई जाए तो उसमें पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम होगा। कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की चुनौती से निपटना… pic.twitter.com/AMHWu6yJzH
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
यात्रा की समाप्ति पर जनसभा को किया संबोधित
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने करप्शन और पेपरलीक के मुद्दे पर 11 मई को अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा की शुरूआत की थी। पांच दिनों तक चली इस यात्रा ने अजमेर से जयपुर तक कुल 125 किमी. की दूरी तय की। यात्रा की समाप्ति पर पायलट ने जयपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कुल 14 विधायक उपस्थित थे।
पायलट की प्रमुख मांगे
रैली को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि अगर उनकी मांगें इस महीने के अंत तक पूरी नहीं हुईं तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने तीन मांगें रखी हैं। पहली- पिछली भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ कार्रवाई, दूसरी- राजस्थान लोक सेवा आयोग के विघटन और इसके पुनर्गठन और तीसरी मांग पेपर लीक से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा और कार्रवाई की मांग से जुड़ी है।
जनता ही मेरी एकमात्र पूंजी
पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी जन संघर्ष यात्रा का आखिरी दिन है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारी तीनों मांगें पूरी होनी चाहिए। जनता को अपनी एकमात्र ‘पूंजी’ बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह राज्य भर में आंदोलन करेंगे।
अभी गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया
उन्होंने कहा कि इस बार मैंने गांधीवादी तरीके से अनशन किया। लेकिन, अगर इस महीने के अंत तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो मैं पूरे राज्य में जनता के साथ आंदोलन करूंगा। हम पैदल चलेंगे। जनता के साथ सड़कों, कस्बों और गांवों में जाएंगे। हम जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे और उनके न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।
पायलट ने कहा कि हमारे पास अपना कुछ भी नहीं है। हमने सिर्फ जूते पहने और यात्रा शुरू की। मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि यात्रा में कौन आएगा। लेकिन अल्पसूचना पर ही इस तरह बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। हमारे पास एकमात्र पूंजी जनता है। उनके साथ, हम आंदोलन करेंगे। हम राज्य के कोने-कोने तक पहुंचेंगे।