---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के जयपुर में हादसा, गिरा निर्माणाधीन मकान, शादी से पहले पसरा मातम

राजस्थान के जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार और छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मकान मालिक की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं. घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मकान में शादी की तैयारी के चलते काम चल रहा था, तभी दीवार गिर गई.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 19:42
Jaipur Accident
Jaipur Accident

राजस्थान के जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार और छत के ढहने की खबर सामने आई है. मलबे में तीन मजदूरों के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि दबे हुए एक मजदूर को निकाल लिया गया है जबकि दो मजदूरों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को मकान की दीवार गिरने पर करीब 7 मजदूर के दबे होने की सूचना मिली. तुरंत मौके पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस का कहना है कि दीवार गिरने से मकान मालिक की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

---विज्ञापन---

बताया गया कि यह तीन मंजिला इमारत थी और पहली मंजिल पर काम किया जा रहा था. घटना के वक्त मकान मालिक भी वहां मोजूद था. परिवार में दस दिन बाद शादी थी. शादी की तैयारी चल रही थी. ऐसे में घर में कुछ काम किया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया और इस हादसे में मकान मालिक की ही मौत हो गई है.

शादी वाले घर में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ है.

---विज्ञापन---

 

First published on: Nov 10, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.