---विज्ञापन---

राजस्थान

सांवरिया सेठ की भक्ति का अनोखा दस्तावेज, ठाकुर जी का भी बना ‘आधार कार्ड’

मेवाड़ के आराध्य देव भगवान श्रीसांवरिया सेठ के प्रति भक्ति ने इस बार ऐसा रूप लिया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. भीलवाड़ा जिले के आसींद निवासी स्वर्ण-चांदी कलाकार धनराज सोनी ने ठाकुर जी के लिए चांदी का ‘आधार कार्ड’ तैयार किया है, जिसमें नाम-पता ही नहीं बल्कि आधार नंबर तक अंकित किया गया है.

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Jan 19, 2026 21:32
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

मेवाड़ के आराध्य देव भगवान श्रीसांवरिया सेठ के प्रति भक्ति ने इस बार ऐसा रूप लिया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. भीलवाड़ा जिले के आसींद निवासी स्वर्ण-चांदी कलाकार धनराज सोनी ने ठाकुर जी के लिए चांदी का ‘आधार कार्ड’ तैयार किया है, जिसमें नाम-पता ही नहीं बल्कि आधार नंबर तक अंकित किया गया है.

चांदी के पत्ते पर उतरी आस्था

यह विशेष आधार कार्ड शुद्ध चांदी के पत्ते से तैयार किया गया है. कार्ड पर की गई बारीक नक्काशी, कलात्मक डिजाइन और चमकदार फिनिश इसे बिल्कुल भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले वास्तविक आधार कार्ड जैसा स्वरूप देती है. कार्ड पर अशोक स्तंभ, सांवरिया सेठ की मनमोहक छवि और हर छोटा विवरण इतनी बारीकी से उकेरा गया है कि देखने वाला ठहरकर निहारता रह जाए. जैसे ही सांवरिया सेठ के इस चांदी के आधार कार्ड की तस्वीरें सामने आईं, यह कलाकृति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. लोग इसे भक्ति, कला और आधुनिक प्रतीकों का अद्भुत मेल बता रहे हैं.

---विज्ञापन---

नाम, जन्मतिथि और पहचान—सब कुछ खास

इस चांदी के आधार कार्ड में भगवान श्रीसांवरिया सेठ का नाम, लिंग (पुरुष) और जन्मतिथि के रूप में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी, 3112 ईसा पूर्व अर्थात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को दर्शाया गया है.

कार्ड के निचले हिस्से में लिखा गया भावुक संदेश “मेरे सरकार, मेरी पहचान” भक्त और भगवान के बीच के अटूट संबंध को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करता है.

---विज्ञापन---

ग्राहक की आस्था से जन्मी अनूठी कलाकृति

यह अनोखी कलाकृति क्षेत्र के एक श्रद्धालु ग्राहक की मांग पर तैयार की गई है. वे अपने आराध्य को सिर्फ भगवान नहीं, बल्कि अपनी पहचान मानते हैं, और इसी भाव को इस चांदी के आधार कार्ड के माध्यम से दर्शाया गया है.

First published on: Jan 19, 2026 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.