---विज्ञापन---

राजस्थान

150 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली योजना के लिए पोर्टल लॉन्च, राजस्थान में पहले दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन

150 units per month free electricity scheme: राजस्थान में सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जेईसीसी में आयोजित कार्यक्रम में “150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना” के लिए पंजीयन पोर्टल का शुभारम्भ किया.

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 13, 2025 21:27
electricity

150 units per month free electricity scheme: राजस्थान में हर महीने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए अमित शाह ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. यह पोर्टल राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा विकसित किया गया है. इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वयं को ऊर्जादाता बना सकेंगे. राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लीवरेज करते हुए 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की घोषणा की थी.

पहले दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन

पोर्टल के शुभारंभ के पहले ही दिन शाम 7:30 बजे तक 6,864 उपभोक्ताओं ने अपनी छत पर रूफ टॉप सोलर लगाने की सहमति दर्ज की. इनमें जयपुर डिस्कॉम के 3570, अजमेर डिस्कॉम के 1975 और जोधपुर डिस्कॉम के 1319 उपभोक्ता शामिल हैं.

1.1 KW पर पूरी तरह मुफ्त सोलर पैनल

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के पंजीकृत उपभोक्ता अपने “के नंबर” दर्ज कर पोर्टल पर पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और रूफ टॉप सोलर लगाने की सहमति दे सकते हैं. इसके बाद पात्र उपभोक्ता पीएम सूर्यघर पोर्टल पर रजिस्टर्ड वेंडरों से सोलर पैनल लगवा सकेंगे. भारत सरकार 1.1 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर ₹33,000 की वित्तीय सहायता देगी, जबकि राजस्थान डिस्कॉम्स की ओर से ₹17,000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. यानी उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल पूरी तरह मुफ्त मिलेगा.

---विज्ञापन---

कार्बन मुक्त भारत की दिशा में कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2070 तक कार्बन उत्सर्जन मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में यह योजना अहम भूमिका निभाएगी. इससे हर घरेलू उपभोक्ता न सिर्फ अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर राज्य का ऊर्जादाता भी बन सकेगा. उपभोक्ता पंजीयन के लिए BijliMitra पोर्टल या संबंधित डिस्कॉम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

First published on: Oct 13, 2025 09:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.