Rajasthan Weather Forcast: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बादलों ने डेरा जमा लिया है। बुधवार को कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। झालावाड़ जिले में कई घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने 18 जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने दबाव के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान बीजे 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक 84 एमएम बारिश बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा में हुई। वहीं कोटा और डूंगरपुर में भी एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के तंत्र के प्रभाव से आगामी 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के जिलों में मानसून के सक्रिय होने तथा हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश के फिर होने की संभावना है।
इन 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर,अजमेर,दौसा,झुंझुनू,सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर करौली,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां,झालावाड़,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर होने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग ने 16 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना वेलमार्क लो प्रेशर एरिया वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। इस सिस्टम के आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने बाद उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़कर दक्षिणी यूपी की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है।