जयपुर: कांग्रेस में संगठन चुनाव को लेकर अंतिम दौर में चल रही कवायद के बीच आज कांग्रेस मुख्यालय में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। पीसीसी सदस्यों की बैठक से पहले सेवादल कांग्रेस के दो पदाधिकारी आपस में ही लड़ पड़े। लड़ाई देखकर अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के नए निर्वाचित पीसीसी मेंबर की बैठक चल रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अजय माकन, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी मेंबर्स और पदाधिकारी मौजूद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम के प्रस्ताव के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव भी पास कराया जाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से लगातार इनकार कर रहे हैं तो वहीं इस पद के लिए राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक, सांसद शशि थरूर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी चर्चा में है। बताया जाता है कि इन्हीं नेताओं में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी।