---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: खाजूवाला में बारिश का कहर, भराभरा कर गिरा मकान, मलब में दबने से तीन लोगों की मौत

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में बारिश (Heavy Rainfall in Bikaner) कहर बरपा रही है। गुरुवार अलसुबह बारिश के कारण खेत में बना एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसमें सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मलब में दबने से मौत हो गई। […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Apr 4, 2025 18:38

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में बारिश (Heavy Rainfall in Bikaner) कहर बरपा रही है। गुरुवार अलसुबह बारिश के कारण खेत में बना एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसमें सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और 13 साल के बेटे की मलब में दबने से मौत हो गई। घटना का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसा खाजूवाला के 25 बीएलडी में गुरुवार अलसुबह हुआ।

हादसा खाजूवाला तहसील के दंतौर का है। यहां बुधवार को 2 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई। जिससे 25 BLD ग्राम पंचायत 17KHM खाजूवाला का एक मकान ढह गया। हादसे में 40 साल के महावीर कुम्हार, 38 साल की पत्नी सावित्री और 13 साल के बेटे योगेश की मौत हो गई। मकान खेत में बना था। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

---विज्ञापन---

घर की पालतू बिल्ली की भी हादसे में मौत

मकान गिरने की सूचना पर गांव से लोग महावीर के खेत पहुंचे। जिला प्रशासन व पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस प्रशासन आए तब तक ग्रामीणों ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया। घर की पालतू बिल्ली की भी हादसे में मौत हुई है।

मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी अफसोस जताया

घटना की सूचना मिलने के बाद दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। थाना अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। गोबर और गारे से बना यह मकान बारिश झेल नहीं पाया और ढह गया। मकान के मलबे में दबने से महावीर कुमार और उसकी पत्नी पुत्र की मौत हो गई है। इस घटना पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी अफसोस जताया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Jul 04, 2021 04:42 AM
संबंधित खबरें