---विज्ञापन---

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर 10 जनपथ पर बैठक, कई वरिष्ठ नेता मौजूद

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर से सीधे 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी के निवास पर बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए, के सी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन 10 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 27, 2022 11:51
Share :
Meeting at 10 Janpath regarding political turmoil
राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर 10 जनपथ पर बैठक

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर से सीधे 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी के निवास पर बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए, के सी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन 10 जनपथ पहुंच गए हैं। बता दें कि इस बैठक में कल रात राजस्थान कांग्रेस में जो सब ड्रामा हुआ है उस पर मंथन किया जाएगा।

अभी पढ़ें Rajasthan: सांसद सीपी जोशी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, बोले- आपसी फूट एक बार फिर से उजागर हुई

---विज्ञापन---

बता दें कि आलाकमान से भेजे गए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन 10जनपथ पहुंच कर सोनिया गांधी को राजस्थान में मचे सियासी घमासान का सारा फीडबैक देंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे।

वहीं इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कल विधायकों के विरोध को लेकर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन और एकता होनी चाहिए। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेंगी, वह सभी को मानना होगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Delhi: अंकिता भंडारी की हत्या में भाजपा नेता का हाथ सामने आने के बाद ‘आप महिला शक्ति’ ने किया प्रदर्शन

इससे पहले अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘कल जो हुआ उसके बारे में हमने कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करा दिया है। अंत में जो भी निर्णय लिया जाता है, उसका सभी को पालन करना होता है। पार्टी में अनुशासन होना चाहिए।’

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 26, 2022 04:55 PM
संबंधित खबरें