---विज्ञापन---

Rajasthan: प्रदेश के चार जिलों में NIA और ED की रेड, राजस्थान PFI का हेड केरल से गिरफ्तार

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तीन ठिकानों पर राजस्थान में भी NIA और ED के अधिकारीयों ने दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सिलसिले में PFI के राजस्थान हेड आसिफ को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। मोती डूंगरी रोड पर स्थित जयपुर के PFI के दफ्तर के साथ साथ […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 26, 2022 11:47
Share :
NIA raid in Rajasthan PFI head office
राजस्थान PFI के हेड ऑफिस में NIA की रेड

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तीन ठिकानों पर राजस्थान में भी NIA और ED के अधिकारीयों ने दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सिलसिले में PFI के राजस्थान हेड आसिफ को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। मोती डूंगरी रोड पर स्थित जयपुर के PFI के दफ्तर के साथ साथ उदयपुर, कोटा और बारां के PFI दफ्तर पर भी छापे की यह कारवाई हुई है। इसके बाद बताया जा रहा है कि पीएफआई से जुड़े लोग भूमिगत हो गए है।

अभी पढ़ें Unnao News: जहरीले सांप के साथ खेलना साधु को पड़ा भारी, पकड़ हुई ढीली और चली गई जान, देखे Video

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक 2 लोगों को कोटा-बारां से गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 अन्य को हिरासत में लेकर NIA ने PFI के दफ्तर स विदेशी लेनदेन वाले खातों से जुड़े कई दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क को भी जब्त किया है।

खास बात यह है कि एनआईए को बच्चों को टेरर ट्रेनिंग देने के इनपुट भी मिले हैं। राजस्थान के बारां में NIA की 40 सदस्यों की टीम नगर परिषद कार्यालय में रुकी हुई है। टीम के साथ ईडी, सीआरपीएफ और लोकल पुलिस मौजूद है। वहीं, कोटा में भी NIA की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर हुई। CRPF की सुरक्षा के बीच सर्च करने से पहले उन रास्तों को भी सील कर दिया गया जहाँ PFI के दफ्तर हैं। हिरासत में लिए गए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सलीम पीएफआई कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू यादव, ‘BJP को हटाना है, देश को बचाना है

वहीं एनआईए की छापेमारी के विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सड़कों पर आई है। मोती डूंगरी रोड इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की जिला अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्य से जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 22, 2022 03:49 PM
संबंधित खबरें