Rajasthan News: राजस्थान की हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को हाईकोर्ट से भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मुनेश गुर्जर का निलंबन रद्द कर दिया है। अब मुनेश गुर्जर पिछले 18 दिन से खाली पड़ी हेरिटेज नगर निगम के मेयर का पदभार फिर से संभालेगी। कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुनेश के घर में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है।
मुझ पर सुदर्शन चक्र वाले का आशीर्वाद: गुर्जर
इस मौके पर मुनेश गुर्जर ने कहा कि अभी भी यह मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इसलिए मैं अभी कुछ ज्यादा नहीं बोल सकती। लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि मुझ पर सुदर्शन चक्र वाले का आशीर्वाद है। जैसा वो चाहेंगे, सब वैसा ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जयपुर से बहुत ही प्यार मिला है। जिसके कर्ज को वो जनता की सेवा करके उतारना चाहती है।
गुर्जर ने आगे कहा कि- इस बुरे वक्त में मुझे और मेरे परिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षद का पूरा समर्थन मिला। जिससे हमें काफी हिम्मत और ताकत मिली।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीएम गहलोत ने मोबाइल कैंसर वैन को दिखाई हरी झंडी, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
परिवार में खुशी की लहर
हाईकोर्ट से मेयर गुर्जर को राहत मिलने के बाद से ही परिवार में मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर मुनेश गुर्जर के ससुर कैप्टन राम प्रसाद गुर्जर ने कोर्ट के आदेश पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऊपर वाले का फैसला हमेशा सही होता है।
उन्होंने मुनेश गुर्जर के निलंबन पर सवाल खड़े किये और कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद साजिश करने वालों को अच्छा जवाब मिला है, आने वाले दिनों में और भी ज्यादा जवाब मिलेगा। वो कहते है ना जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वह खुद ही उसमे गिरते है।
गुर्जर के निलंबन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर डिप्टी मेयर असलम फारूखी ने भी खुशी जाहिर की है।