Rajasthan News: राजस्थान को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम गहलोत के साथ राजस्थान के प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान को बड़ी सौगात मिलने पर गडकरी का आभार जताते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नितिन गडकरी का इस सौगात के लिए बहुत-बहुत आभार। इस दौरान गहलोत ने गडकरी की तारीफ करते हउए कहा कि जिस तरह वह सभी की बात सुनते हैं। उसी तरह से बीजेपी के दूसरे मंत्रियों को भी अन्य पार्टियों की के नेताओं, विधायकों और सांसदों की बात सुननी चाहिए।
गडकरी का काम सराहनीय है
सीएम गहलोत ने कहा कि ‘राजस्थान में जिस तरह से सड़क और परिवहन मंत्रालय ने योजनाएं बनाएं और उसे इंप्लीमेंट किया वह बहुत सराहनीय है। सीएम गहलोत ने कहा कि ‘मैं नितिन गडकरी से इस बात की गुजराशि करूंगा कि वह अफने साथियों को भी कहे कि गडकरी की तरह सभी पार्टी नेताओं की बात सुना करें। क्योंकि इससे राज्यों में ज्यादा स्पीड से काम होगा।’
वर्चुअली जुड़े थे सीएम गहलोत
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उनके पैर में चोट नहीं होती तो वह खुद ही इस कार्यक्रम में वह खुद शामिल होंते। बता दें कि यह कार्यक्रम प्रतापगढ़ में हुआ था। लेकिन उन्होंने नितिन गडकरी का इस सौगात के लिए आभार जताया। सीएम ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. उसमें जिस तरह से नेशनल हाईवे बन रहे हैं उसे देखकर एक बात कही जा सकती है कि एक वक्त ऐसा था जब राजस्थान गुजरात से बहुत पीछे था, आज नेशनल हाईवे बनने के अभियान के साथ हम लोगों ने भी स्टेट हाईवे बनाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी।