---विज्ञापन---

Rajasthan: उदयपुर में कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

उदयपुर: राजस्थान का झीलों की नगरी कहे जाने वाले शहर से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो रहा था। पुलिस ने बताया कि उदयपुर में […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 11, 2022 20:17
Share :
Three people died due to lightning
बिजली गिरने से होने वाली मौतों में हो रही वृद्धि।

उदयपुर: राजस्थान का झीलों की नगरी कहे जाने वाले शहर से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो रहा था। पुलिस ने बताया कि उदयपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक उदयपुर जिले के टीडी थाना क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग झुलस गए। वहीं हादसे में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा की टीडी थाना इलाके के जावला रुणीया फला की है।

---विज्ञापन---

टीडी थाना अधिकारी गोपाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश हो रही थी। ऐसे में बारिश से बचने के लिए बकरी चराने वाले कुछ लोग मकान की दीवार के पास खड़े हो गए। इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों का इलाज पास के अस्पताल में कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर हुए मानसून के बाद शनिवार शाम को मानसून फिर से सक्रिय हुआ और राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है। टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 11, 2022 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें