उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में स्थित मणप्पुरम लोन बैंक में आज अल सुबह पांच नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बैंक में लूट की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र शील भी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे अतिरिक्त अधीक्षक चंद्र शील ठाकुर ने बताया कि अल सुबह मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पांचों लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर बैंक के अंदर आए और पिस्टल दिखाते हुए बैंक कर्मियों से बैंक की तिजोरी में रखें 15 किलो गोल्ड और नगदी लूट कर भाग निकले। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।
वहीं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में पूरे शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक प्रताप नगर थाना पुलिस बैंक में हुई लूट की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें