---विज्ञापन---

Rajasthan: जालोर मामले में SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, सीएम गहलोत ने 5 लाख रु सहायत राशि का किया ऐलान

नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर में 9 साल के दलित छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘जालोर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या व […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 14, 2022 11:34
Share :

नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर में 9 साल के दलित छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘जालोर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या व SC-ST एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।’

---विज्ञापन---

 

वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव की है। छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी भी इस मुद्दे पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है।

आपको बता दें कि राजस्थान के जालोर में एक टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जालोर जिले के सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा पानी का मटका छू लेने पर अध्यापक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार हेतु अहमदाबाद में एडमिट कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आज 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

जालोर पुलिस ने किया ट्वीट

इस मामले में जालोर पुलिस का भी बयान सामने आया है। जालोर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, उक्त घटना के संबंध में थाना सायला में प्रकरण पंजीबद्ध कर सीओ जालोर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जालोर व सीओ जालौर द्वारा मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गई। आरोपी को दस्तयाब किया गया। मौके पर शांति है।

कई अस्पताल गए, लेकिन हो गई मौत

बच्चे के परिजन ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें लिखा है कि इंद्र कुमार को प्यास लगने के बाद उसने भूलवश दूसरे मटके से पानी पी लिया, इस पर अध्यापक छैल सिंह ने इंद्र को जातिसूचक शब्द कहते हुए उसी बेहरमी से पिटाई कर दी।

इससे उसके दाहिने कान में अंदरूनी चोट आई। कान में ज्यादा दर्द होने पर इंद्र अपने पिता की दुकान पर गया और मेडिकल से दवाई लेकर घर चला गया। बच्चे को ज्यादा दर्द होने के बाद बजरंग अस्पताल बागोड़ा, आस्था अस्पताल भीनमाल, त्रिवेणी अस्पताल भीनमाल, करणी अस्पताल डीसा मेहसाणा, गीतांजलि उदयपुर और सिविल अस्पताल अहमदाबाद लेकर घूमता रहा। आज उसकी मौत हो गई। परिजन ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इसलिए देरी से रिपोर्ट दे रहा हूं क्योंकि हम इंद्र कुमार के उपचार के लिए बाहर थे।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 14, 2022 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें