बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में देर रात एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। देर रात तक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी रही।
जानकारी के मुताबिक जयपुर रोड बाइपास पर एक होटल और एक निजी संस्थान के बीच सुनसान जगह में देर रात युवक का अधजला हुआ शव मिला। मृतक की पहचान अक्कासर निवासी बाबूलाल (22) पुत्र जगाराम के नाम से देर रात हुई। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौका मुआयना कर मौके से साक्ष्य जुटाए।
जेएनवीसी एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की हत्या हुई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को जलाने का मामला लगता है। फिलहाल, शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल के चचेरे भाई के खेत में करंट लगने से पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाबूलाल तीन-चार दिन से उसकी देखभाल कर रहा था। सोमवार की शाम करीब आठ बजे उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि वह गांव लौट रहा है, लेकिन जब वह सुबह तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी।
अक्कासर निवासी बाबूलाल सोमवार शाम पीबीएम अस्पताल से घर लौटने को कह कर निकला था। लेकिन मंगलवार शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। वे गजनेर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने गए थे। चूंकि घटना स्थल पीबीएम था, इसलिए पुलिस ने उसे जेएनवीसी थाने भेज दिया। परिजन सुबह व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे तो उन्हें वापस गजनेर भेज दिया गया। शाम को शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए उसे वापस बुलाया।