जयपुर: राजस्थान के युवा बेरोजगारों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने से हिरासत में लिया। बता दें कि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र दांडी यात्रा निकालते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना दे रहे छात्रों को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया और कहीं अज्ञात जगह ले गए।
हिरासत की जानकारी उपेन यादव ने वीडियो जारी करके दी है। उपेन यादव वीडियो में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि दर्जनों छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब यह लड़ाई हमारे लिए करो या मरो वाली हो गयी है। इसलिए आगे हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में रोकेंगे।
अभी पढ़ें – Land For Job Scam: लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने चार्जशीट दाखिल की
युवाओं के भविष्य के लिए एक बार फिर उपेन भाई जेल के अंदर ll pic.twitter.com/xPvuRqepEB
---विज्ञापन---— Upen Yadav (मोदी का परिवार) (@TheUpenYadav) October 8, 2022
बता दें कि युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के बेरोजगार छात्र उपेन यादव के नेतृत्व में साबरमती नदी के किनारे सुबह-सुबह बड़ी संख्या में दांडी यात्रा दांडी करते हुए आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे।
अभी पढ़ें – Delhi: केजरीवाल सरकार दिल्ली में 1100 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा समारोह का करेगी आयोजन
वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बीते कल बताया था कि अपने आप को गांधीवादी बताने वाली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के आंदोलन की दांडी यात्रा को नजरअंदाज कर युवा बेरोजगारों के प्रति संवेदनहीनता दिखाई है। अब कांग्रेस सरकार को पूरे देश के सामने राजस्थान के युवा बेनकाब कर देंगे।
आगे उन्होंने कहा था कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा दौरे पर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को एजेंट, भिखारी और दांडी यात्रा को प्रायोजित आंदोलन बताया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाखों युवाओं को अपमानित किया है। ऐसे में अब सत्याग्रह के जरिए के हम भी सरकार को आईना दिखा कर रहेंगे।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े