---विज्ञापन---

Delhi: केजरीवाल सरकार दिल्ली में 1100 से अधिक स्थलों पर छठ पूजा समारोह का करेगी आयोजन

अमित पांडेय, नई दिल्ली: दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में छठ पूजा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बुराड़ी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान राजस्व मंत्री ने विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं […]

Edited By : Amit Panday | Updated: Oct 8, 2022 12:01
Share :
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत

अमित पांडेय, नई दिल्ली: दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में छठ पूजा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बुराड़ी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान राजस्व मंत्री ने विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिल्ली में छठ पूजा समारोह के सभी 1100 स्थलों पर सुचारू प्रबंधन और आयोजन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली में छठ पूजा प्रबंधन और सुरक्षित आयोजन के लिए राजस्व विभाग नोडल विभाग है। राजस्व विभाग सभी 1100 पूजा स्थलों पर टेंट, कुर्सी, टेबल लाइटिंग, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, पावर बैकअप आदि जैसी ज़रूरतों को पूरा करेगा।

इसके अलावा राजस्व विभाग दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक ज़रूरतों को पूरा करेगा। राजस्व विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के साथ समन्वय करके स्वच्छ पानी की व्यवस्था करेगा वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

---विज्ञापन---

मोबाइल शौचालय वैन (एमटीवी) के लिए डूसिब (DUSIB) और सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस वालंटियर्स, यातायात प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस और साफ़-सफाई के लिए एमसीडी / एनडीएमसी जैसी एजेंसियों के साथ समन्वय किया जायेगा ।

केजरीवाल सरकार इस वर्ष छठ पूजा 1100 स्थलों पर आयोजित कर रही है। 2014 में यह संख्या 69 थी। इस वर्ष बजट भी बढ़ा दिया गया है जो की 2014 में 2.5 करोड़ से 10 गुना बढ़ाकर इस साल लगभग 25 करोड़ कर दिया गया है।

दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, हम दिल्ली में छठ पूजा का भव्य उत्सव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन अभूतपूर्व होगा। हम पूरी दिल्ली में छठ पूजा के सुरक्षित तरीके से सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था के साथ तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “छठ पूजा की लोकप्रियता पूरी दुनिया में, विशेष रूप से दिल्ली में काफी बढ़ी है। केजरीवाल सरकार सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तम प्रबंध करेगी जिससे छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो। पिछले सात वर्षों में, हमने छठ पूजा स्थलों की संख्या 15 गुना बढ़ाकर 2014 में 69 से इस वर्ष 1100 और बजट 10 गुना बढ़ाकर 2014 में 2.5 करोड़ से इस वर्ष लगभग 25 करोड़ किया है। यह सब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छठ पूजा के प्रति असीम श्रद्धा और प्रतिबद्धता के कारण संभव हुआ है। “

HISTORY

Edited By

Amit Panday

First published on: Oct 08, 2022 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें