भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक 12 साल की बच्ची का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। पुलिस को चार दिन बाद सुसाइड नोट मिला है, इसके अनुसार मासूम ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसके पास साइकिल नहीं थी। वहीं, पहले पुलिस सुसाइड मानकर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन अब हत्या का केस दर्ज किया है।
हालांकि, इस मामले में पड़ोसियों और उसकी मां ने लड़की की मौसी पर हत्या का शक जताया है। दरअसल, भीलवाड़ा के बनेरा कस्बा निवासी मैना (12) का शव 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला था। इसके बाद पुलिस आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही थी। बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने घटना के विरोध में शहर को दो बार बंद भी कर दिया है।
पुलिस ने ग्रामीणों व मां लाली देवी की हत्या की आशंका जताते हुए नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद 27 अगस्त को मैना के पुस्तकालय और उसके सामान की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में लिखा है कि- सॉरी मॉम, मैं आज रात 12 बजे पापा के पास जाऊंगा। मुझे भी साइकिल चाहिए। मेरा दोस्त कहता है कि तुम्हारे पास साइकिल नहीं है। पापा होते तो मेरी साइकिल आ जाती। मैं हर रोज सबके चेहरे देखता हूं। मैं आज रात रुकूंगा। मिस यू मम्मी-भाई।”
दरअसल, ग्रामीणों को शक है कि बच्ची की मौत के लिए उसकी मौसी ही जिम्मेदार है। उनका कहना है कि हादसे के वक्त घर में सिर्फ मैना की मौसी ही थीं। उसकी मां लाली देवी खेत में काम करने गई थी। यह उसकी चाची थी जिसने पड़ोसियों को घर बुलाया और उन्हें आत्महत्या के बारे में बताया। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो शव बैठने की स्थिति में था, इसलिए शक गहरा गया।
इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के कमरे में मिले सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग जांच के लिए भेजा गया है। अब तक इस केस की जांच आत्महत्या मानकर की जा रही थी, लेकिन अब हत्या का केस दर्ज किया है। जल्द ही मृतका की चाची से घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी।