---विज्ञापन---

बठिंडा में युवक की हत्या, पहले कार से कुचला फिर हथियारों से काटा, तीन बहनों का इकलौता भाई

Punjab Murder Case, बठिंडा: बठिंडा के अर्जुन नगर में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक को पहले कार से रौंदा गया उसके बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 16, 2023 18:59
Share :

Punjab Murder Case, बठिंडा: बठिंडा के अर्जुन नगर में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक को पहले कार से रौंदा गया उसके बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वारदात की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे वो पूछताछ कर रहे हैं।

पूरी वारदात

मृतक की पहचान आकाश बंसल के रूप में हुई है। मृतक के कजिन हेमंत ने बताया कि आकाश बंसल पेंट का काम करता था। शुक्रवार को वो अपना काम करके घर पर वापस आया था। उसके आने के कुछ देर बाद ही कार मे सवार होकर कुछ आए और वो आकाश के घूमने का कहकर साथ ले गए। घर से थोड़ी ही दूर पर उन लोगों ने पहले तो आकाश को कार से कुचला, उसके बाद कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से आकाश पर हमला किया और उसे जान से मार डाला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: युवक ने नाबालिग से रेप किया, दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, पिता ने जबरन कराई शादी

तीन बहनों का इकलौता भाई

हेमंत ने आगे बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने बिना किसी देरी के पुलिस को सूचना दें दी। जानकारी के अनुसार आकाश बंसल तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं, वो इपने घर में अकेला कमाने वाला था।

---विज्ञापन---

पुलिस की कार्रवाई

थाना कैनाल के इंस्पेक्टर पारस चहल ने बताया कि मृतक के कजिन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे वो पूछताछ कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 16, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें