Bathinda Police Action Against Gangsters: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली। असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने गोल्डी बराड़ के गुंडों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी और गोला-बारूद बरामद की।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बठिंडा के एक नामी कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। सीआईए स्टाफ और थाना सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, प्रारंभिक जांच के दौरान थाना कैंट के पास रिंग रोड पर पुलिस ने तीनों आरोपियें को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि तीनों युवक फरीदकोट जिले के रहने वाले हैं और पहले उन्होंने फरीदकोट के शराब कारोबारी से रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर आरोपियों ने उसकी शराब दुकान पर बोतल बम से हमला किया था। एसएसपी बठिंडा ने कहा कि पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, इस मामले को लेकर पकड़े गए युवकों से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि अब तक कितने लोगों से उन्होंने फिरौती मांगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर कई और भी मामले दर्ज हैं। अदालत ने तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
शराब दुकान पर बम से किया था हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसके पहले शराब कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर आरोपियों ने शराब दुकान पर बोतल बम से हमला कर दिया था। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायते आईं है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गोल्डी के संपर्क में थे। गोल्डी बराड़ के लिए पैसे इकट्ठा करते थे।