Pulwama Target Killing: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के परिवार से मुलाकात की। संजय शर्मा की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुलाकात में संजय के परिवारीजन रोने-बिलखने लगे। उन्होंने महबूबा के सामने हाथ भी जोड़े।
सरकार हमारे लोगों को जेल भेज रही
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं इस टारगेट किलिंग की निंदा करती हूं। कभी कश्मीरी पंडितों की मदद करने वाले मुस्लिम आज खुद संकट में हैं। सरकार उग्रवाद कम करने के नाम पर हमारे लोगों (मुसलमानों) को जेल भेज रही है। एनआईए, ईडी टेरर फंडिंग के नाम पर छापेमारी कर रही है।
What happened, I condemn this act. Muslims who once helped Kashmiri pandits are themselves in trouble today. Govt. on the name of decreasing militancy, sending our people (Muslims) to jail. NIA, ED raiding in name of terror funding: Mehbooba Mufti, PDP Chief on Pulwama killing pic.twitter.com/PKtNopyMEb
— ANI (@ANI) February 27, 2023
---विज्ञापन---
मृतक की पत्नी को मिले सरकारी नौकरी
महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आतंकवाद खत्म हो गया तो संजय शर्मा को किसने मारा? सरकार क्या कर रही है? मैं सरकार से मृतक की पत्नी को नौकरी देने की अपील करती हूं। उनके 3 बच्चे हैं और प्रत्येक को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये मिलने चाहिए। मैं अपने समुदाय (मुस्लिम) से भी अनुरोध करती हूं कि उन्हें (कश्मीरी पंडितों को) बचाएं।
उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने के बजाय, अगर भारत सरकार वास्तव में जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों के जीवन को सुरक्षित करती है तो इससे मदद मिलेगी। एलजी प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़िता की पत्नी को तत्काल सरकारी नौकरी प्रदान करें। हमारे मुस्लिम समुदाय से अपील करें कि उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए जो कुछ भी वे कर सकते हैं, करें।
रविवार को संजय शर्मा की हुई थी हत्या
दरअसल, पुलवामा के अच्छन इलाके में रहने वाले संजय शर्मा एटीएम में गार्ड थे। उनकी उम्र 40 साल थी। रविवार सुबह 11 बजे वे किसी काम के लिए बाजार जा रहे थे, उसी समय आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात की जिम्मेदारी कश्मीरी फ्रीडम फाइटर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है।
यह भी पढ़ें: Target Killing: पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज के दौरान तोड़ा दम