---विज्ञापन---

Public Holiday: 18 दिसंबर को कहां बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और कॉलेज? जानिए

Public Holiday on 18 December 2024: 18 दिसंबर को देश के दो राज्यों में सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी जा चुकी है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक समेत अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कहां और किस वजह से 18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 17, 2024 13:25
Share :
Public Holiday 18th December Guru Ghasidas Jayanti banks school colleges closed government Holidays
18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी

Public Holiday on 18 December 2024: साल का आखिरी महीना चल रहा है और बस कुछ ही दिनों में ये साल 2024 समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी छुट्टी रहेगी। जबकि, 25 दिसंबर को देश भर के सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहेंगे। मगर इससे पहले 18 दिसंबर को सरकारी छुट्टी है। आइए जानते हैं किन राज्यों में 18 दिसंबर को ड्राई डे की घोषणा हुई है? कहां साल के आखिरी महीने की 18 तारीख को बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे?

18 दिसंबर 2024 को क्या है?

हर साल 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती (Guru Ghasidas Jayanti 2024) होती है। गुरु घासीदास, गुरु घासीदास सतनामी संप्रदाय के गुरु हैं, जो सिख धर्म के समान है। 18 दिसंबर को गुरु घासीदास के अलावा यू सो सो थैम की पुण्यतिथि भी है। आइए जानते हैं इन दोनों खास दिन पर कहां-कहां छुट्टी है?

---विज्ञापन---

18 दिसंबर को कहां-कहां छुट्टी?

18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती और यू सो सो थैम की पुण्यतिथि (U Soso Tham Death Anniversary) है। इस अवसर पर अलग-अलग जगहों पर छुट्टी है। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में छुट्टी है। सतनामी संप्रदाय के गुरु, गुरु घासीदास जी का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के गिरौदपुरी गांव में हुआ था। इन्होंने अपने जीवन का काफी समय छत्तीसगढ़ के जंगलों में बिताया है। गुरु घासीदास जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी छुट्टी है।

ये भी पढ़ें- Public Holidays 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक, कब-कब रहेगी छुट्टियां!

---विज्ञापन---

मेघालय में सरकारी छुट्टी

छत्तीसगढ़ के अलावा मेघालय में भी छुट्टी है। यू सो सो थैम की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां बैंक बंद रहेंगे। यू सो सो थैम एक कवि थे जिनका जन्म मेघालय में हुआ था। इन्हें द्वितीय और वास्तविक शब्दावली के साथ धर्मनिरपेक्ष साहित्य को शुरू करने वाला पहला कवि कहा जाता है। अंग्रेजी भाषा में कविताएं लिखते थे और खास मुहावरों को यूज करने वाले पहले कवि कहलाते हैं। यू सो सो थैम की पुण्यतिथि के अवसर पर मेघालय राज्य में सरकारी छुट्टी है। बैंक के अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

18 दिसंबर को कहां रहेगा ड्राई डे?

जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक हॉलिडे के अलावा 18 दिसंबर को ड्राई डे भी लेकिन गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे है। ऐसे में सभी शराब के ठेके राज्य में बंद रहेंगे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 17, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें