---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में अंधेरे में डूबे 870 परिवार, नहीं चुकाया 32 लाख का बिजली बिल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित वेलेंसिया होम्स सोसायटी में बृहस्पतिवार को बिजली काट दी गई। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने 32 लाख रुपये से अधिक का बकाया बिल न चुकाने पर सोसायटी की बिजली काटी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 4, 2025 20:41

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित वेलेंसिया होम्स सोसायटी में बृहस्पतिवार को बिजली काट दी गई। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने 32 लाख रुपये से अधिक का बकाया बिल न चुकाने पर सोसायटी की बिजली काटी है। बिजली कटने से सोसायटी के 870 परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

साढ़े पांच घंटे तक बिजली कटौती से जूझते रहे निवासी
बिजली आपूर्ति सुबह 10ः30 बजे काटी गई। सोसायटी के 9 टावरों में रहने वाले सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए। इस दौरान डीजी सेट से बिजली दी गई, लेकिन जनरेटर चलाने की लागत ने लोग की जेब पर भारी बोझ डाल दिया। लंबे समय तक लिफ्ट, वॉटर सप्लाई और इंटरनेट बंद रहा।

---विज्ञापन---

अगस्त 2024 से बकाया था बिजली बिल
एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि वेलेंसिया होम्स पर 32,46,435 रूपये का बिजली बिल अगस्त 2024 से लंबित था। कंपनी की ओर से कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन एओए की ओर से भुगतान नहीं किया गया। बृहस्पतिवार सुबह बिजली काटने का कदम उठाया गया। दिनभर की खींचतान के बाद शाम 4 बजे बकाया जमा होने पर आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस पर निवासियों ने राहत की सांस ली।

पहले ईकोविलेज 1 की कटी थी बिजली
एनपीसीएल इससे पहले भी बकाया बिल को लेकर सख्त रवैया अपना चुका है। कुछ महीने पहले सुपरटेक इकोविलेज-1 का बिजली बिल 1.76 करोड़ का बकाया जमा नहीं होने के चलते बिजली काटी गई थी।

---विज्ञापन---


पहले से है बकाया
सोसायटी के एओए अध्यक्ष विनय ने बताया कि यह बिल पहले से बिल्डर पर बकाया था। कई बार कहने के बाद भी अभी तक बिल्डर द्वारा कनेक्शन ट्रांसफर नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: चीन के नेटवर्क से जुड़ा 50 हजार का ईनामी ग्रेटर नोएडा में दबोचा, भारतीय सिम का इस्तेमाल कर हो रही ठगी

First published on: Sep 04, 2025 08:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.