---विज्ञापन---

‘अगर जनता को अपने बेटे-बेटी, पोते-पोती, परिवार का भला करना है तो…’ मुलायम से लेकर लालू परिवार पर बरसे PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी आज भोपाल में हर मुद्दे पर बोले उन्होंने कहा कि अगर ‘आपको एक परिवार का भला करना है तो कुछ परिवारों को वोट दीजिए। परिवारवाद पर साधा निशाना पीएम मोदी ने कहा कि ‘अगर आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 27, 2023 14:48
Share :
PM Narendra Modi Target Congress
PM Narendra Modi Target Congress

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी आज भोपाल में हर मुद्दे पर बोले उन्होंने कहा कि अगर ‘आपको एक परिवार का भला करना है तो कुछ परिवारों को वोट दीजिए।

परिवारवाद पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि ‘अगर आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी एक का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस का वोट दीजिए। आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। अगर आप लालू परिवार के बेटे बेटियों का भला करना चाहते हो तो आरजेडी को वोट दीजिए। आपको शरद पवार जी की बेटे बेटी का भला करना हो तो आप एनसीपी को वोट दीजिए। आपको अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो आप नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए। आपके करुणा जी के बेटे बेटियों, पोते पोतियों का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिए। आपको चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो तो आप बीआरएस को वोट दीजिए।

पीएम ने कहा कि ‘लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा। अगर आपको अपने बेटे – बेटी का अपने पोते – पोती का, अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए। पीएम ने यह बात कई दलों के एक जुटकर लड़ने वाले मुद्दे पर कही।

घोटालों पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने घोटालों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘आरजेडी पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़- राहत घोटाला आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि अदालतें भी थक गई है एक के बाद एक सजा घोषित करती चली जा रही हैं।’

‘उधर तमिलनाडु में देखिए बीएमके पर अवैध तरीके से सवा लाख करोड़ रुपए की संपत्ति बनाने का आरोप, टीएमसी पर भी 23 हजार करोड रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप, रोज वैली घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, गौ तस्करी घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला। बंगाल के लोग ये घोटाला कभी भूल नहीं सकते।’

‘अगर मैं एनसीपी की बात करूं। एनसीपी पर भी करीब करीब 70 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाला, महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला, अवैध खनन घोटाला। इनकी लिस्ट भी बहुत लंबी है। इन पार्टियों के घोटाले का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता। इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है इसलिए अगर कोई गारंटी है इनकी, तो एक ही गारंटी है और वह गारंटी है घोटालों की गारंटी। अब देश को तय करना है, क्या ये घोटालों की गारंटी को देश स्वीकार करेगा।’

कानून का डंडा चल रहा है

पीएम ने कहा कि ‘आज जब कानून का डंडा चल रहा है, जेल की सलाखें सामने दिख रही है तब जाकर यह जुगलबंदी हो रही है। इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के विरोध एक्शन से बचने का ही है। भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस बात को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे तो लोगों को उनकी वास्तविकता का पता चल ही जाएगा। आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनके घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा।’

First published on: Jun 27, 2023 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें