---विज्ञापन---

प्रदेश

भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे, पीएम मोदी बोले- ये हमारी मजबूत पार्टनरशिप का प्रतीक है

भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद: भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए मारुति सुजुकी वाहन निर्माण सुविधा और गुजरात के हंसलपुर के लिए सुजुकी EV बैटरी प्लांट की आधार शिला रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 29, 2022 12:03

भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद: भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए मारुति सुजुकी वाहन निर्माण सुविधा और गुजरात के हंसलपुर के लिए सुजुकी EV बैटरी प्लांट की आधार शिला रखी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गुजरात-महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन से लेकर यूपी में बनारस के रुद्राक्ष सेंटर तक, विकास की कितनी ही परियोजनाएं भारत-जापान दोस्ती का उदाहरण हैं और इस दोस्ती की जब बात होती है, तो हर एक भारतवासी को हमारे मित्र पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे की याद जरूर आती है।

---विज्ञापन---

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने शिंजो आबे को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि मारुति-सुज़ुकी की सफलता भारत-जापान की मजबूत पार्टनरशिप का भी प्रतीक है। बीते आठ वर्षों में तो हम दोनों देशों के बीच ये रिश्ते नई ऊंचाइयों तक गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिंजो आबे जब गुजरात आए थे, उन्होंने जो समय यहां बिताया था, उसे गुजरात के लोग बहुत आत्मीयता से याद करते हैं। हमारे देशों को और करीब लाने के लिए जो प्रयास उन्होंने किए थे, आज पीएम किशिदा उसे आगे बढ़ा रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें गढ़चिरौली में महिला समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, तीनों पर हत्या के 14 मामले हैं दर्ज

गुजरात भाजपा संगठन की आज होगी बैठक

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मारुति-सुजुकी के प्रोग्राम के बाद कमलम जाएंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अचानक गुजरात प्रदेश के बीजेपी संगठन और प्रदेश अध्यक्ष के लेवल के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलाए गए अचानक मीटिंग के कई मायने निकाले जा सकते हैं।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 28, 2022 06:21 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.