Old Man Angry with Girls Smoking Set Cafe on fire In Indore: इंदौर में बुधवार रात एक बंद कैफे में आग लगाने के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने बताया कि वह कैफे में लड़कियों के सिगरेट पीने से नाराज था। इसलिए उसने कैफे को आग के हवाले कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि एक कैफे में आग लगाने के बाद सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की गई है इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पहले उसने बताया कि लड़कियां उसके सामने सिगरेट पी रही थी यह सब उससे देखा नहीं गया और उसने कैफे को आग के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर वह बताता है कि उसने कैफे में आग उसके बंद होने के बाद लगाई है। ऐसे में आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी 70 की उम्र 70 साल है और वह बीएसएनएल से रिटायर्ड है।
पूरी तरह जलकर खाक हुआ कैफे
एडीसीपी राजेश ने बताया कि आरोपी द्वारा कैफे को आग के हवाले करने के बाद यह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आगजनी से करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं कैफे के संचालक ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग पिछले कई दिनों से उसके कैफे के आसपास घूम रहा था।