---विज्ञापन---

प्रदेश

पब्लिक के लिए जल्द खुलेगी नोएडा से एलजी चौक तक बन रही लिंक रोड, 16 किमी कम होगा सफर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एलजी चैक को जोड़ने वाली वैकल्पिक लिंक रोड का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस सड़क के शुरू होने से लाखों वाहन चालकों को परीचौक के जाम से निजात मिलेगी.

Author By: News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2025 14:47

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एलजी चैक को जोड़ने वाली वैकल्पिक लिंक रोड का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस सड़क के शुरू होने से लाखों वाहन चालकों को परीचौक के जाम से निजात मिलेगी. नोएडा से ग्रेटर नोएडा, जिला मुख्यालय, सूरजपुर और गाजियाबाद तक की दूरी करीब 16 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.

सेक्टर 145 से होगी शुरू

लिंक रोड सेक्टर-145 से शुरू होकर सेक्टर-146 व 147 के बीच से गुजरती है और हिंडन नदी पर प्रस्तावित पुल के जरिए सीधे एलजी चौक तक पहुंचेगी. बीते दिनों आईडीसी की बैठक में इस परियोजना को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक की अध्यक्षता आईडीसी दीपक कुमार ने की.

---विज्ञापन---

पुल निर्माण का 60 प्रतिशत कार्य पूरा

नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाई जा रही एप्रोच रोड का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि ग्रेटर नोएडा की तरफ से मात्र 10 प्रतिशत काम ही हो सका है. वहीं, हिंडन नदी पर बन रहे 290 मीटर लंबे पुल का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है.

जनवरी 2019 में हुआ था शिलान्यास

इस लिंक रोड का शिलान्यास वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसका मकसद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच वैकल्पिक संपर्क मार्ग उपलब्ध कराना है ताकि मौजूदा ट्रैफिक लोड को कम किया जा सके और सरकारी दफ्तरों तक पहुंच आसान हो.

---विज्ञापन---

जाम का झंझट होगा खत्म

वर्तमान में दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए एलजी चौक, जिला कलेक्ट्रेट, सूरजपुर व गाजियाबाद जाने वालों को परीचौक होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. अक्सर इस मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है. लिंक रोड चालू होने के बाद वाहन चालक सीधे हिंडन नदी पार कर एलजी चौक तक पहुंच सकेंगे, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: 30 अक्टूबर को हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास, 1 हजार एकड़ का है प्रोजेक्ट

First published on: Oct 17, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.