नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने इतना तक कह दिया कि मणिपुर हिंसा को लेकर पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हो रही है, लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं।
गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के विधायक सदन में ये बोल कर चले गए हैं कि मणिपुर कोई मुद्दा नहीं है। मणिपुर से कोई मतलब नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि ये पीएम मोदी का सबको संदेश है कि मणिपुर से उनका और किसी भी भाजपा सरकार का कोई मतलब नहीं है।
मणिपुर हिंसा पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर में 4000 घर जलाए गए। लोग बेघर हुए, लेकिन पीएम मोदी चुप रहे। राज्य की पुलिस और सेंट्रल फोर्सेज में झगड़ा हो रहा है। पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई। पूरी दुनिया कह रही है कि यहां ये सब कैसे हो सकता है। इसके बाद भी पीएम मोदी चुप रहे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का पीएम पिता के समान होता है। पूरे देश के लोग तभी पीएम को याद करते हैं, जब उनके पास कोई उम्मीद नहीं बचती है।
सीएम ने कहा कि उन महिलाओं का क्या होगा, जिनके साथ नाइंसाफी हुई। वो किससे गुहार लगाएंगी। भाजपा वाले कह रहे हैं कि हमारे पीएम पिछले 9 साल में 50 बार नॉर्थ ईस्ट गए। इस पर केजरीवाल ने कहा कि जब मणिपुर में मुसीबत आई तब पीएम को सुध तक नहीं आई। केजरीवाल ने सवाल किया कि पूरा देश पूछ रहा है, पीएम की चुप्पी का कारण क्या है? और क्यों है?
पहलवानों की भी नहीं सुनी गई
केजरीवाल ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब पिछले 9 साल में देश पर आपदा आई। ऐसे में पीएम छिप रहे हैं। मैदान छोड़कर भाग गए हैं। इस दौरान केजरीवाल ने पहलवानों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पहलवान जंतर-मंतर पर इंसाफ मांग रहे थे। इस पर भी पीएम मोदी चुप हो कर बैठ गए।
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कुछ और नहीं, तो मणिपुर के लोगों के लिए शांति की अपील ही कर देते, लेकिन वो भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि चीन पिछले 9 साल से आंख दिखा रहा है। इस पर भी पीएम मोदी चुप हैं। पीएम के मुंह से चीन को लेकर एक शब्द तक नहीं निकलता है।
विदेश मंत्री पर साधा निशाना
चीन के राष्ट्रपति भारत आए तो पीएम उनका हाथ पकड़ कर घूम रहे थे। बाद में उसी चीन ने हमारे 20 सैनिकों को मार दिया। इस पर भी पीएम मोदी चुप रहे। केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के विदेश मंत्री कहते हैं कि चीन हमसे बड़ी इकोनॉमी है। हम क्या कर सकते है? ये लोग (भाजपा वाले) पानी पीकर नेहरू जी को गाली देते हैं। कम से कम नेहरू जी ने युद्ध तो लड़ा। उनकी आंखों में आंखें डाल कर समझोता कर लिया।
सीएम केजरीवाल ने तंज कसा कि हाथ में हाथ डालने से इश्क होता है, डिप्लोमेसी नहीं होती। अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई। हजारों लोगों के पैसे डूब गए, लेकिन पीएम मोदी इस पर भी चुप रहे। केजरीवाल ने सवाल किया कि आखिर मोदी बोलते क्यों नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को ये लगने लगा है कि सारा पैसा मोदी का है, इसलिए मोदी जी चुप हैं।
नीरव, माल्या और ललित मोदी पर भी बोले
इन्होंने नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी को भगा दिया और मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। 16000 डिफाल्टर हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। केजरीवाल ने पूछा कि जनता जानना चाहती है कि उन पर कोई ईडी और सीबीआई कार्रवाई क्यों नहीं करती है? पहले नूंह और फिर पूरे हरियाणा में हिंसा हुई। इस पर भी पीएम मोदी चुप रहे। सड़क घोटाले में कैग की रिपोर्ट पर भी पीएम मोदी चुप हैं।