पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू के एक बयान से सियासी बवाल मच गया है. नवजोत कौर ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. नवजोत कौर ने कहा कि इन नेताओं की “व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं और बंद कमरे की राजनीति ने पंजाब को बर्बादी के रास्ते पर धकेल दिया.”
नवजोत कौर ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात से शनिवार को मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद दिए अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए नवजोत कौर ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका कहना था कि उनके पास किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है. यदि पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की कमान देते हुए सीएम चेहरा घोषित करती है तो नवजोत सिद्धू पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करते हुए पंजाब को गोल्डन स्टेट बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Navjot Sidhu राजनीति में कब होंगे एक्टिव? पत्नी नवजोत कौर ने किया खुलासा
कांग्रेस नेताओं पर क्या आरोप
सोमवार को एक बार फिर नवजोत कौर ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं. चारों नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हर चुनाव में पैसे लेकर लोगों को टिकट बांटे हैं. नवजोत कौर ने कहा कि पार्षद की टिकटों को पांच-पांच करोड़ रुपये में बांटा गया. पार्टी ने जिन नेताओं को बाहरी राज्यों की जिम्मेदारी दी, वहां भी पैसे लेकर टिकट बांटे गए.
क्या कांग्रेस छोड़ेंगे सिद्धू?
उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया कि वह भाजपा के संपर्क में है. नवजोत कौर ने कहा कि उनका या उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन वह कांग्रेस को चुपचाप बैठकर कमजोर होते हुए नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री पद का आम आदमी पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया था. हम तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वफादार हैं. वो जैसा कहेंगे, हम करेंगे.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग राजस्थान में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करते है. इसी प्रकार प्रताप सिंह बाजवा भाजपा के सीनियर नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने पंजाब कांग्रेस के एक अन्य सीनियर नेता पर गैंगस्टरों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी की सीनियर लीडरशिप की ओर से विपक्ष की भूमिका को अपने निजी हितों को भुनाने के लिए ठीक से नहीं निभाया गया. यही वजह है कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री हर विषय पर अपनी मनमर्जी पंजाब के लोगों पर थोपते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu से जुड़े वो विवाद, जिनकी वजह से चर्चा में रहे
15 सीटों तक सिमट जाएगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि आज पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी के हालात इतने कमजोर कर दिए हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 15 सीटें जीतना भी मुश्किल हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विधानसभा की एक-एक सीट पर 4-4 लोग लगा दिए है, जिसकी वजह से कांग्रेस 15 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी.
कांग्रेस हाईकमान से शिकायत
पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान को लेकर कांग्रेस हाईकमान से शिकायत की है. इन नेताओं का कहना है कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगा कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.









