---विज्ञापन---

Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन के लिए सुकेश का खत, लिखा- तुम मिले, दिल खिले… और जीने को क्या चाहिए

Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन को माई बेबी, माई बोम्मा कहकर संबोधित किया है। साथ ही चिट्ठी के जरिए उसने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। पत्र में सुकेश ने जैकलीन के एक नए ऐड […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 9, 2023 10:55
Share :
Sukesh Chandrashekhar,Jacqueline Fernandez, Easter 2023

Sukesh Chandrashekhar: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन को माई बेबी, माई बोम्मा कहकर संबोधित किया है। साथ ही चिट्ठी के जरिए उसने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं।

पत्र में सुकेश ने जैकलीन के एक नए ऐड की बात करते हुए लिखा कि विज्ञापन देखते वक्त मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा था। माई बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन, बेबी, मैं आपको ईस्टर की शुभकामनाएं देता हूं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है।

---विज्ञापन---

सुकेश ने लिखा कि क्या तुम्हें पता है कि तुम कितनी सुंदर हो। इस ग्रह पर तुम्हारे जैसा सुंदर कोई नहीं है। मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरे बच्चे। चिट्ठी में चंद्रशेखऱ ने ये भी लिखा कि ये सब जल्द ठीक हो जाएगा और अगला ईस्टर जैकलीन फर्नांडीज का अब तक का सबसे अच्छा ईस्टर होगा।

सुकेश ने जैकलीन को डेडिकेट किया सॉन्ग

सुकेश ने चिट्ठी में जैकलीन को एक सॉन्ग भी डेडिकेट किया। उसने कहा कि मैं तुम्हारे बारे में बहुत कुछ सोच रहा था और इस दौरान तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए, का नया वर्जन सुन रहा था। आखिर में सुकेश ने जैकलीन के माता-पिता को भी ईस्टर की शुभकामनाएं दी।

---विज्ञापन---

इससे पहले सुकेश ने होली पर भी जैकलीन को बधाई दी थी। बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने का आरोप है।

वहीं, एक्ट्रेस जैकलीन से भी इस मामले में पूछताछ चल रही है। उन्हें इस मामले में आरोपी भी बनाया गया है। पूछताछ में जैकलीन ने बार-बार आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वे एक ठग के रूप में सुकेश की वास्तविकता से अवगत नहीं थी। जबरन वसूली मामले की गवाह जैकलीन फर्नांडीज से भी ईडी ने पूछताछ की है और बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 09, 2023 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें