Mumbai Crime: मुंबई के बोरीवली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दुकानदार ने लहसुन चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, इस मामले में आरोपी दुकानदार को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mumbai | A shopkeeper, 56-year-old Ghanshyam Aagri from Borivali beat his employee Pankaj Mandal to death for stealing garlic from the shop. A case has been registered under section 302 of IPC and the shopkeeper has been arrested. Further investigation underway: Mumbai Police…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 15, 2023
7 महीने पहले आया था मुंबई
दरअसल, मृतक पंकज मंडल तकरीबन सात महीने पहले रोजगार की तलाश में मुंबई आया था और हाल ही में उसने बोरीवली में एक आलू-प्याज की दुकान पर काम करना शुरू किया था। इस बीच गुरुवार रात दुकान से लहसुन की एक बोरी चोरी हो गई। वहीं, दुकानदार ने चोरी का आरोप पंकज मंडल पर लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।
लहसुन के लिए कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई
वहीं, शुक्रवार की सुबह बोरीवली पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आई कि बोरीवली में एमटीएनएल कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति मृत पाया गया है। इस दौरान जांच करने पर पुलिस को पता चला कि बोरीवली बाजार में एक व्यापारी ने उस व्यक्ति की पिटाई की थी और मारपीट करने के बाद दुकानदार अपने घर चला गया था। आरोपी दुकानदार की पहचान घनश्याम अग्रवाल (56) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दुर्गेश पुलिस एनकाउंटर में ढेर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर आरोपी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि पंकज मंडल काफी समय से प्याज और लहसुन की चोरी में शामिल था और वह कई दिनों से उस पर नजर भी रख रहा था। इस दौरान जब उन्होंने पंकज को 20 किलो के लहसुन का बैग चुराते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, उसके बाद मौके से चले गए। वहीं, पुलिस हमले का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है।