---विज्ञापन---

महाराष्ट्र बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दुर्गेश एनकाउंटर में ढेर, गढ़चिरौली में धमाका कर 15 जवानों को किया था शहीद

Maharashtra bomb blast mastermind Durgesh killed in encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली बम धमाके का मास्टरमाइंड दुर्गेश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 15, 2023 00:00
Share :
महाराष्ट्र बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दुर्गेश एनकाउंटर में ढेर

 Maharashtra bomb blast mastermind Durgesh killed in encounter: महाराष्ट्र पुलिस को 2019 के नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सली घात लगाकर पुलिस पर बड़ा हमला करने की कोशिश में थे। लेकिन पुलिस ने अपनी सूझबूझ से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर दो नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया। इसमें एक नक्सली 2019 के पुलिस हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस के 15 जवान शहीद हो गए थे।

दो AK 47 भी बरामद

महाराष्ट्र पुलिस के गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पाल ने जानकारी दी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर नक्सली और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। जिसमें पुलिस ने एनकाउंटर में दो नक्सलियों को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है। एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक दुर्गेश नाम का नक्सली भी शामिल है, जो 2019 में महाराष्ट्र में IED ब्लास्ट के मामले में मास्टरमाइंड था। दुर्गेश पुलिस के रडार पर था। पुलिस ने इनके पास से दो AK 47 भी बरामद की हैं।

---विज्ञापन---

 

पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे नक्सली

पुलिस ने कहा कि हमे जानकारी मिली थी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर एक बड़ा नक्सली ग्रुप पुलिस पर हमले की फिराक में है। हमने वहां अपनी टीम भेजी, इस दौरान दोनों तरफ से काफी फायरिंग हुई। जिसमें हमने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर छोटा शकील का बहनोई धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: होमवर्क में गलती को लेकर थर्ड डिग्री टॉर्चर, टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा

ये भी पढ़ें: अगर आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो हो जाइए सावधान, कहीं आप भी….

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

khursheed

First published on: Dec 14, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें