Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ऐसे में अब संजय राउत ने भी पीएम पर पलवार करते हुए महाराष्ट्र में भाजपा के हारने की भविष्यवाणी कर दी है।
नहीं झुकेंगे उद्धव ठाकरे
संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसे पीएम मोदी असली शिवसेना बोल रहे हैं, उसके नेता एकनाथ शिंदे तब पैदा भी नहीं हुए थे, जब शिवसेना का गठन किया गया था। पीएम उद्धव ठाकरे से डरते हैं इसलिए उन्होंने पार्टी (शिवसेना) तोड़ दी और पार्टी नेताओं के पीछे एजेंसी लगा दी है। इतना सब करने के बावजूद उद्धव नहीं झुके और वो लड़ने को तैयार हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज के सपनों का भारत बनाने के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। चंद्रपुर समेत पूरे महाराष्ट्र में भाजपा-एनडीए के कर्मठ उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए मेरे परिवारजनों में अभूतपूर्व उत्साह है। https://t.co/Kq1ZeDVlSj
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2024
उद्धव ठाकरे से डरते हैं पीएम मोदी
संजय राउत ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो उद्धव ठाकरे से डरते हैं और यही वजह है कि पीएम मोदी उद्धव पर बार-बार हमला करते हैं। पीएम जहां-जहां प्रचार करने जाते हैं वहीं महायुति हारने लगती है। यह चुनाव उद्धव ठाकरे वर्सेज मोदी और महाराष्ट्र वर्सेज मोदी होने वाला है।
MVA की सीट शेयरिंग पर तोड़ी चुप्पी
महाराष्ट्र में भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर MVA गठबंधन की नींव रखी है। मगर पिछले काफी समय से महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में दरार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि संजय राउत का कहना है कि सीट शेयरिंग पर चल रहे विवाद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी सीट को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है और सबकुछ तय हो चुका है।
यह भी पढ़ें- MVA गठबंधन में सुलझा सीटों का विवाद, जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "कोई मतभेद नहीं है। महाविकास अघाड़ी की कल की जो ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस है उसमें सभी प्रमुख दल रहेंगे। उद्धव ठाकरे, शरद पवार, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, हमारे सभी घटक दल भी मौजूद रहेंगे।" pic.twitter.com/Bw1O1IOcPC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
5 सीटों पर होगी पहले चरण की वोटिंग
महाराष्ट्र का सियासी रण सभी पार्टियों के लिए काफी अहम होने वाला है। उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों महाराष्ट्र में ही हैं। 48 सीटों वाले इस प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के दौरान 5 सीटों पर मतदान करवाएं जाएंगे, जिसमें से एक नाम चंद्रपुर का भी शामिल है। बता दें कि महाराष्ट्र के रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे।