Sanjay Raut BJP Attack: बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राजत ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी में ही शामिल हो गया है। अब आप किससे न्याय की गुहार लगाओगे? चुनाव आयोग सिर्फ नाम का बचा है, कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं होती। राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कुछ सवाल पूछे लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है।
बीजेपी में हो रही अपराधियों की एंट्री
नाशिक में हमारे कुछ पदाधिकारियों पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जो गुनाहगार है वे अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। एक मंत्री की उपस्थिति में बीजेपी का ये चरित्र उजागर हो रहा है। कल तक आप जिसे अपराधी और गुनाहगार बता रहे थे वे आज मंत्री के बंगलों पर मिल रहे हैं। उनका बीजेपी में प्रवेश हो रहा है। इस दौरान राउत ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि पहलगाम हमले के आतंकी भी एक दिन मुंबई आकर बीजेपी में शामिल हो जाए।
ये भी पढ़ेंः ‘3 महीने में उजड़ गए 767 परिवार…’, राहुल गांधी ने किसानों के सुसाइड को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
माफी मांगे सीएम फडणवीस
संजय राउत ने दिशा सालियान मामले को लेकर भी अपनी बात रखी। राउत ने कहा कि अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को माफी मांगनी चाहिए। नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे, देवेंद्र फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं और एकनाथ शिंदे को शिवसेना यूबीटी और आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए ये पूरा तंत्र लगाया गया है। अब सच सामने आ रहा है ऐसे में फडणवीस को माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी डरपोक लोगों की गैंग
संजय राउत ने बीजेपी में एंट्री को लेकर भी निशाना साधा। राउत ने कहा कि बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज अब कोई भी बीजेपी में जा सकता है। भाजपा विधायक सीमा हिरे ने भी पूछा था बीजेपी में किस-किस को एंट्री मिलेगी। इसका जवाब एक ही है जो भी चरित्रहीन है वे भाजपा में जगह पा सकते हैं। अब बीजेपी डी गैंग बन गई है यानी डरपोक लोगों की गैंग।
ये भी पढ़ेंः बैल बनकर खेत जोतने वाले बुजुर्ग कपल की मदद को आगे आए सोनू सूद, प्रशासन भी आया आगे