---विज्ञापन---

’रक्षा बंधन’ की अनोखी मिसालः बहन ने भाई को इस तरह दिया ’जीवन दान’

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को भाई-बहन का त्यौहार माना जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई उसे बुराइयों से बचाने की कसम खाता है। कल बुधवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मुबंई की 21 वर्षीय युवती ने रक्षाबंधन से पहले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 29, 2023 11:19
Share :
Raksha Bandhan 2023
Sister Gave life donation to brother

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को भाई-बहन का त्यौहार माना जाता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई उसे बुराइयों से बचाने की कसम खाता है। कल बुधवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मुबंई की 21 वर्षीय युवती ने रक्षाबंधन से पहले एक मिशाल पेश की है। युवती ने रक्षाबंधन के पर्व पर भाई को राखी की जगह लिवर का एक हिस्सा दान कर दिया है।

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुबंई का राहुल ऑटोइम्यून लिवर सिरोसिस से जूझ रहा था उसे लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी ऐसे में उसकी बहन नंदिनी ने रक्षाबंधन से पहले अपने भाई राहुल को जीवन का उपहार दे दिया।

अस्पताल ने उठाया इलाज का खर्च

लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे राहुल को नंदिनी ने लिवर का एक हिस्सा दान कर दिया। इसके बाद नवी मुंबई स्थित एक हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों की एक टीम ने ट्रांसप्लांट किया। इलाज का खर्च भी अस्पताल के डाॅक्टराें और धर्माथ संगठनों ने उठाया। डाॅक्टरों की अगुवाई करने वाले डाॅ. विक्रम राउत ने बताया कि ऑटोइम्यून लिवर संबंधी रोग है।

इस बीमारी में रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली कोशिकाओं के विरूद्ध काम करने लग जाती है। उन्होंने बताया कि अगर शुरुआती चरण में पता चल जाता है तो दवाओं से इसका इलाज किया जा सकता है।

अब राहुल अपने सपने पूरा कर सकेगा- नंदिनी

डाॅक्टर ने बताया कि राहुल के मामले बीमारी की पहचान काफी देर से हो पाई। इसलिए उसे लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ी। ऐसे में उसकी बहन आगे आई और राखी गिफ्ट के रूप में लिवर का एक हिस्सा देने का फैसला किया। डाॅ. राउत ने बताया कि अगर राहुल के इलाज में देरी होती तो उसकी जान भी जा सकती थी।

हालांकि नंदिनी का लिवर उसके भाई से मेल खाता था। इसलिए उसने लिवर का एक हिस्सा दान देने का फैसला किया। वहीं ट्रांसप्लांट के बाद नंदिनी ने कहा कि मेरा भाई मेरे लिए मायने रखता है मुझे खुशी है कि इस रक्षाबंधन पर मैंने जीवन रूपी उपहार दिया। अब वह अपने सपनों को पूरा कर पाएगा।

First published on: Aug 29, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें