---विज्ञापन---

मुंबई

‘3 महीने में उजड़ गए 767 परिवार…’, राहुल गांधी ने किसानों के सुसाइड को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

Maharashtra farmer deaths: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किसानों की ऋणमाफी और सुसाइड को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने इस दौरान आंकड़े पेश करते हुए उद्योगपतियों की ऋणमाफी का मुद्दा भी उठाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 3, 2025 11:00
Rahul Gandhi on farmer suicides
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Pic Credit-ANI)

Rahul Gandhi on farmer suicides: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ 3 महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सरकार से सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या ये सिर्फ आंकड़ा है? इस दौरान राहुल गांधी ने कर्जमाफी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने गिनाई किसानों की समस्याएं

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। क्या ये सिर्फ आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार कभी नहीं संभल पाएंगे और सरकार चुप है। बेरुखी से देख रही है। किसान हर दिन कर्ज में और गहराई तक डूबता जा रहा है। बीज, खाद और डीजल महंगा है लेकिन सरकारी एमएसपी की कोई गारंटी नहीं है। जब तक किसान कर्जमाफी की मांग नहीं करते तब तक उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः त्रिनिदाद और टोबैगो भारत के लिए कितना अहम? 180 साल पुराने संबंध मजबूत करने गए हैं PM मोदी

उद्योगपतियों के ऋण माफी पर कही बड़ी बात

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के ऋण माफी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आज की खबर देख लीजिए अनिल अंबानी का 48000 करोड़ का एसबीआई फ्रॉड। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन आज हाल ये है कि अन्नदाता की जिंदगी ही आधी हो रही है। ये सिस्टम चुपचाप किसानों को मार रहा है। लेकिन मोदी जी अपने ही पीआर का तमाशा देख रहे हैं।

---विज्ञापन---

बीजेपी ने किया कर्जमाफी का वादा

बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कर्जमाफी का वादा किया था। हालांकि सरकार गठन के 6 महीने बाद भी सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है। हालांकि इस मुद्दे पर डिप्ट सीएम अजीत पवार ने कहा कि किसान सरकार की ऋणमाफी की घोषणा का इतंजार करने की बजाय समय पर अपने फसल ऋण की किस्तें चुकाए। वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने को लेकर सजग है। कर्जमाफी ही नहीं हर वादा पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रियों के पास होनी चाहिए ये चीजें, यात्रा के दौरान कैसा रहेगा मौसम, यहां से ले पूरी जानकारी

First published on: Jul 03, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें