Priyanka Chaturvedi on Priyanka Gandhi: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों के साथ 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इस बीच शनिवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को टिकट देती है तो उनकी जीत होनी सुनिश्चित है। वाराणसी से पीएम मोदी संसद हैं। पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, तब से वे लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं।
गठबंधन से मोदी-शाह भयभीत
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भयभीत हैं। यही कारण है कि वो संसद से लेकर लाल किले तक गठबंधन की आलोचना कर रहे हैं। उनके बयान में साफ उनकी बैचेनी झलक रही है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 26 गैर भाजपा दलों के विधायक और सासंद एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। यह चुनाव NDA बनाम I.N.D.I.A की होगा।
VIDEO में देखें प्रियंका ने और क्या कहा?
"अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो वह जीत जाएंगी… "
---विज्ञापन---◆ शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान #PriyankaGandhi #PriyankaChaturvedi | Priyanka Chaturvedi | @priyankac19 pic.twitter.com/0g13sE4036
— News24 (@news24tvchannel) August 19, 2023
प्रियंका को समर्थन करेगा उद्धव गुट
I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा हो जाएगा। अगर I.N.D.I.A गठबंधन वाराणसी से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाती हैं तो शिवसेना के उद्धव खेमे का उन्हें समर्थन मिलेगा।
31 अगस्त को मुंबई में विपक्ष की बैठक
31 अगस्त को विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में होनी है। इससे पहले दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक जून में बिहार के पटना में हुई थी। वहीं जुलाई में कर्नाटक के बेंगलुरू में बैठक हुई थी। इन दोनों बैठकों में शामिल पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी।
गौरतलब है कि विपक्षी नेता लगातार भाजपा और मोदी सरकार पर भारतीय लोकतंत्र को दुरुपयोग करने की बात करते रहे हैं। वहीं भाजपा का कहना है कि वो तीसरी बार भी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: Noida में कार की छत पर करने लगा स्टंट, पुलिस ने काटा 26 हजार का चालान, देखें VIDEO