Sadhvi Pragya reaction after acquittal: मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए के फैसले के बाद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पिछले 17 साल में मेरी जिंदगी तबाह हुई। मैंने 17 साल में बहुत यातनाएं सही। ये भगवा की जीत है। भगवा का अपमान करने वालों को भगवान सजा देगा। प्रज्ञा ने आगे कहा कि मुझे जांच के लिए बुलाया गया और अरेस्ट किया गया। इसके बाद मुझे प्रताड़ित किया गया। मैं एक साधु का जीवन जी रही थी लेकिन मुझे फंसा दिया और मुझ पर आरोप लगाया गया।
मैं जीवित हूं क्योंकि मैं संन्यासी हूं- प्रज्ञा ठाकुर
बीजेपी की पूर्व सांसद ने कहा कि कोई भी हमारे साथ नहीं आया। मैं इसलिए जीवित हूं क्योंकि मैं संन्यासी हूं। एक साजिश के तहत भगवा को बदनाम किया है। आज भगवा की जीत हुई है। जो लोग दोषी हैं उन्हें ईश्वर सजा देंगे। इस फैसले को लेकर कई दलों की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कोई बेनिफिट ऑफ डाउट नहीं है। सभी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। 17 सालों तक उन्हें टॉर्चर किया गया था। कांग्रेस ने पूरे देश में भगवा आतंकवाद को लेकर माहौल बनाने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ेंः मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी 7 आरोपी बरी
श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुझे लगता है कि विशिष्ट वोट बैंक के लिए कांग्रेस की ओर से पूरे देश में यह झूठ फैलाया गया ताकि उन्हें वोट मिल सके। सरकार के आरोप नहीं पेश करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं कि उस समय किसकी सरकार थी? उन्होंने अगर सही से जांच की होती तो 2006 और 2008 के आरोपियों को भी सजा मिलती। वहीं इस मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि खबरें दबाने के लिए इस खबर को इतना उठाया जा रहा है। आज का असली मुद्दा अमेरिका और टैरिफ को लेकर है। वे फिलहाल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः 17 साल पहले रमजान के महीने में हुआ था धमाका, क्या है मालेगांव बम ब्लास्ट केस की पूरी कहानी?